IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान
Haryana IPS Shatrujeet Kapoor Appointed ITBP New Chief Breaking
IPS Shatrujeet Kapoor: हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। यानि शत्रुजीत कपूर अब ITBP चीफ होंगे और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान संभालेंगे। कपूर के लिए राज्य से अलग यह एक नई और बड़ी जिम्मेदारी है। शत्रुजीत कपूर मौजूदा ITBP महानिदेशक आईपीएस प्रवीण कुमार की जगह लेंगे। जबकि प्रवीण कुमार को अब बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार की तरफ से जारी अपॉइंटमेंट आदेश में कहा गया है, हरियाणा कैडर 1990 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर, जो अभी राज्य कैडर में ही काम कर रहे हैं, उन्हें इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के डायरेक्टर जनरल के पद पर पे मैट्रिक्स के लेवल-17 पर नियुक्त किया गया है। शत्रुजीत सिंह कपूर की यह नियुक्ति उनके पद संभालने की तारीख से 31.10.2026 तक यानी रिटायरमेंट की तारीख तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी। वह वेस्ट बंगाल कैडर 1993 बैच के आईपीएस प्रवीण कुमार की जगह लेंगे।

हरियाणा के चर्चित DGP रहे
आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह हरियाणा के DGP रह चुके हैं और इस पद पर उनका कार्यकाल काफी चर्चा में रहा। खासकर 7 अक्टूबर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में कपूर को लेकर काफी विवाद गरमाया। जिसके चलते हरियाणा सरकार ने उन्हें 14 अक्तूबर 2025 को लंबी छुट्टी पर भेज दिया और इसके बाद हरियाणा DGP का चार्ज उस समय ओपी सिंह (अब रिटायर्ड आईपीएस) को दे दिया गया। इसके बाद 14 दिसंबर को कपूर लंबी छुट्टी से वापस तो लौटे लेकिन DGP की कमान उन्हें वापस नहीं मिली। बल्कि छुट्टी से लौटने पर शत्रुजीत कपूर को केवल हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन ही रहने दिया गया।
हरियाणा के नए DGP पैनल में शत्रुजीत का था नाम
वहीं हाल ही में जब हरियाणा के नए DGP की नियुक्ति की गई तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से 3 आईपीएस अधिकारियों के भेजे गए फाइनल पैनल में भी शत्रुजीत कपूर का नाम था। उस पैनल में कपूर सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी थे। लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें फिर से DGP बनाने पर फैसला नहीं लिया। 1992 बैच के IPS अजय सिंघल को हरियाणा का डीजीपी नियुक्त कर दिया गया। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले जब वह हरियाणा डीजीपी के तौर पर नियुक्त हुए थे तो वह इस पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे। क्योंकि उन्हें पहले छुट्टी पर भेजने के बाद फिर पद से हटा दिया गया था।