भूकंप के तेज झटकों से कांपा पश्चिमी यूपी, नींद से जागे लोग, इमारतों से बाहर की ओर दौड़े

भूकंप के तेज झटकों से कांपा पश्चिमी यूपी, नींद से जागे लोग, इमारतों से बाहर की ओर दौड़े

Earthquake in UP

Earthquake in UP

लखनऊ। Earthquake in UP: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के भय से आधी रात में लोग नींद से उठकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 5.9 आंकी गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों गौतमबुद्धनगर, मेरठ, शाहजहांपुर, आगरा, बरेली मुरादाबाद, रामपुर, संभल समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया। गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फर्रुखाबाद समेत कई इलाकों में देर रात भूकंप महसूस हुआ। भय से लोग तत्काल अपने घरों से बाहर निकल आएं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव, औरेया, जालौन सहित कई इलाकों की धरती कांपती दिखी। यूपी समेत देश के कई राज्यों में देर रात भूंकप के तेज झटके महसूस हुए।

देवरिया में भूकंप के झटके लोग घरों से बाहर निकले

देवरिया। जनपद देवरिया में भी शुक्रवार की रात करीब 10.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घरों से आनन-फानन में बाहर निकल गए। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में रोगियों के साथ कॉलोनी में रहने वाले प्रोफेसर एवं चिकित्सा तथा प्रशिक्षु छात्र भी बाहर निकल गए। इसके साथ ही यूपी के रुद्रपुर, सलेमपुर, बरहज, भाटपाररानी गौरी बाजार क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

महराजगंज में भूकंप का झटका, घरों से बाहर निकले लोग

महराजगंज। महराजगंज जिले में बुधवार की देर रात 11:33 बजे के करीब भूकंप का झटका महसूस किया गया। करीब 40 सेकंड तक झटका आता रहा। जिससे अफरा- तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। रात होने के चलते अधिकांश लोग सोए थे। जैसे ही बिस्तर हिला लोग जग गए। चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल था। जिला अस्पताल महराजगंज में भी अफरा-तफरी मच गई। जो लोग अस्पताल में इलाज कर रहे थे,उनके स्वजन उन्हें लेकर के बाहर निकल आए।

महराजगंज के साथ ही फरेंदा, सोनौली, नौतनवा, निचलौल, परतावल, घुघली पनियरा, आदि क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती रूपंदेही और नवल परासी जिले में भी भूकंप के झटके आने से लोग सहमे रहे। देर रात तक लोग भूकंप की आशंका से घर के अंदर नहीं गए।

यह पढ़ें:

ASI को रिपोर्ट सौंपने के लिए मिला 17 नवंबर तक का वक्त, ज्ञानवापी मामले पर वाराणसी कोर्ट ने दिया एक्स्ट्रा समय

करवाचौथ पर जीजा के साथ भागी पत्नी को लेकर बोला युवक, उसकी जिंदगी के लिए नहीं मौत के लिए रखूंगा व्रत

यूपी को 16 नए आईएएस मिले, डीओपीटी ने 2023 बैच को कैडर आवंटन किया, देखें पूरी लिस्ट