वेस्ट बंगाल बोर्ड के HS का रिजल्ट हुआ जारी, HS के टॉपर बनना चाहतें है डॉक्टर
BREAKING
प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक; दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, रद्द कर दिया CIC का आदेश, जानिए क्या टिप्पणी की CM रेखा गुप्ता की Z कैटेगरी की सुरक्षा वापस; केंद्र सरकार ने CRPF दस्ते को हटाया, अब दिल्ली पुलिस ही संभालेगी सिक्योरिटी हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; कई IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज, HCS अफसर जिलों में स्वच्छता के स्पेशल ऑफिसर लगाए गए मोहाली में एनकाउंटर; पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी, गाड़ी लूट की वारदात की थी दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को झटका; आज से महंगा हो गया सफर, DMRC ने इतना बढ़ा दिया किराया, जानिए कितनी ढीली होगी जेब

वेस्ट बंगाल बोर्ड के HS का रिजल्ट हुआ जारी, HS के टॉपर बनना चाहतें है डॉक्टर

बर्दवान सीएमएस हाई स्कूल के रूपायन पाल ने 497 (99.4%) अंक प्राप्त कर इस वर्ष पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया है।

 

hs result 2025 date west bengal: बर्दवान सीएमएस हाई स्कूल के रूपायन पाल ने 497 (99.4%) अंक प्राप्त कर इस वर्ष पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया है।जैसे ही यह खबर फैली कि रूपायन इस वर्ष का टॉपर है, उनके घर पर उसके स्कूल के शिक्षकों और पड़ोसियों का तांता लग गया और वे उसे और उसके माता-पिता को बधाई देने लगे।

 

रूपायन ने बताई अपनी जर्नी

 

एक इंटरव्यू में रूपायन ने बताया कि मैंने सोचा था कि मैं रैंक करूंगा, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं प्रथम आऊंगा। मैं हर दिन लगभग 12-13 घंटे पढ़ाई करता था और मेरा मुख्य उद्देश्य अवधारणाओं को स्पष्ट रखना था। मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं, इसलिए मेरा मुख्य ध्यान यही था। बचपन से ही मेरा झुकाव विज्ञान की ओर था और मैंने कुछ प्रतियोगी परीक्षाएँ भी दी हैं। देखते हैं क्या होता है। मैं एम्स जाकर पढ़ाई करना चाहता हूं।”पढ़ाई के अलावा रूपायन को साहसिक और जासूसी उपन्यास पढ़ना पसंद है। उसे घूमना-फिरना भी पसंद है, लेकिन पिछले दो सालों से वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है।

 

दूसरे स्थान पर भी एक लड़के ने मारी बाज़ी

तुषार देबनाथ, जो बक्शिरहाट हाई स्कूल से हैं और 496 (99.2%) अंक लाकर दूसरे स्थान पर आए हैं, का लक्ष्य भविष्य में वैज्ञानिक बनना है। उन्होंने कहा, "कक्षा 10 तक मुझे लगता था कि मैं डॉक्टर बनूंगा, लेकिन अब मैं वैज्ञानिक बनना चाहता हूं।" तुषार के मुताबिक, उन्होंने अपने शिक्षकों से ट्यूशन ली और 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी की। इसके अलावा, खाली समय में उन्हें क्रिकेट देखना पसंद है।