पंजाब से बिहार के लिए चलेगी साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन: हरियाणा में होंगे दो स्टेशन

Weekly Amrit Bharat Express special train to run from Punjab to Bihar:
Weekly Amrit Bharat Express special train to run from Punjab to Bihar: उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार और पंजाब के बीच नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अमृत भारत एक्सप्रेस (14628/14627) नाम की यह ट्रेन 20 सितंबर से शुरू होगी।
ट्रेन हर शनिवार को पंजाब के छेहरटा से बिहार के लिए रवाना होगी। वापसी में हर सोमवार को बिहार के सहरसा से पंजाब की यात्रा करेगी। मार्ग में यह हरियाणा के अंबाला और यमुनानगर स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं।
इसके अलावा, भागलपुर-अमृतसर रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 15097 में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 2 अक्टूबर तक अमृतसर की जगह अंबाला कैंट जंक्शन तक ही जाएगी। ट्रेन 18 सितंबर को रात 11:55 बजे भागलपुर से चलकर 20 सितंबर को सुबह 5:44 बजे अंबाला पहुंचेगी। सामान्य दिनों में यह ट्रेन जम्मूतवी स्टेशन दोपहर 1 बजे पहुंचती है