'पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी, बचा लो', वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने जेल से लगाई गुहार
BREAKING
पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल 'मैं दबाव में काम नहीं करता हूं..' उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे चुके जगदीप धनखड़ का बयान वायरल, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन?

'पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी, बचा लो', वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने जेल से लगाई गुहार

पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी

'पत्नी की हत्या कर देंगे जिहादी, बचा लो', वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने जेल से लगाई गुहार

लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी की पत्नी फरहा फातिमा और कुछ लोगों के बीच यतीमखाना स्थित आवंटित आवास को लेकर शुक्रवार शाम विवाद हो गया। फरहा फातिमा ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट की तहरीर सआदतगंज थाने में दी है। इसके बाद जितेंद्र नारायण त्यागी का जेल से एक ट्वीट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने आशंका जताई की उनकी पत्नी की हत्या हो सकती है। इस संबंध में उन्होंने न्याय की गुहार की है।

उत्तराखंड जेल में बंद जितेंद्र नारायण त्यागी की पत्नी फरहा फातिमा ने बताया कि शुक्रवार शाम घर के आसपास काम चल रहा था। इस बीच कुछ लोग यतीमखाना स्थित घर में घुसे और बहन निदा फातिमा से गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर परिवारजन से हाथापाई की। सूचना पर सआदतगंज थाने के एक दारोगा पहुंचे तो उन्होंने हमलावरों का विरोध तक नहीं किया और मूकदर्शक बने रहे।

इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक यतीमखाने में स्थित शिया वक्फ बोर्ड का आवास, जो पहले जितेंद्र नारायण त्यागी की पत्नी फरहा के दादा इबने हसन के नाम से आवंटित था, बीते माह शिया वक्फ बोर्ड को पत्र भेजकर जानकारी की गई तो पता चला कि अब उस आवंटन को निरस्त कर दिया गया है। दूसरा पक्ष, जो पहुंचा था, आवास उसके नाम से आवंटित हो चुका है। वह उसमें कुछ मरम्मत कराना चाहता है। हालांकि, तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

जेल से क‍िया ट्वीट : जेल में बंद जीतेंद्र नारायण त्‍यागी ने ट्वीट कर मौलानाओं पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि मैं जेल में हूं, उधर मेरी पत्‍नी को मौलानाओं ने मारपीट कर अपने घर से बाहर न‍िकाल द‍िया। उनका साथ द‍िया @Uppolice के मुसलमान ASI जैदी ने। उन्‍होंने आगे ल‍िखा क‍ि आप लोग मेरे पर‍िवार का साथ दें, ज‍िहादी मेरी पत्‍नी की हत्‍या भी कर सकते हैं। वह मेरे पर‍िवार को डरा रहे हैं। मैं जेल में बंद हूं, आप लोग ही न्‍याय करें।