चंडीगढ़ में लग्जरी कारों से महंगे बिके VIP नंबर, सबसे महंगी बोली इतने लाख की लगी

Fancy Number Auction Chandigarh
Fancy Number Auction Chandigarh: पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, यू.टी. चंडीगढ़ के कार्यालय द्वारा नई सीरीज़ “CH01-DA” के वाहन पंजीकरण नंबरों (फैंसी एवं पसंदीदा नंबर) 0001 से 9999 तक तथा पिछली सीरीज़ के बचे हुए फैंसी/विशेष पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी दिनांक 19.08.2025 से 22.08.2025 तक आयोजित की गई। इस नीलामी में कुल 577 पंजीकरण नंबर नीलाम किए गए। परिणामस्वरूप ₹4,08,85,000/- का राजस्व प्राप्त हुआ, जो अब तक पंजीकरण नंबरों की नीलामी से प्राप्त सबसे अधिक राशि है।
निम्नलिखित पंजीकरण नंबरों ने नीलामी के इतिहास में सबसे ऊँची बोली प्राप्त की, जिन्हें पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित फैंसी नंबरों की नीलामी में नीलाम किया गया:
• CH01DA0001 – ₹36,43,000
• CH01DA0003 – ₹17,84,000
• CH01DA0009 – ₹16,82,000
• CH01DA0005 – ₹16,51,000
• CH01DA0007 – ₹16,50,000
• CH01DA0002 – ₹13,80,000
• CH01DA9999 – ₹10,25,000