VIP number plate deal worth Rs 1.17 crore cancelled:1.17 करोड़ की VIP नंबर प्लेट डील रद्द: हरियाणा के ट्रांसपोर्टर भुगतान नहीं कर पाए, अब फिर होगी नीलामी
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

1.17 करोड़ की VIP नंबर प्लेट डील रद्द: हरियाणा के ट्रांसपोर्टर भुगतान नहीं कर पाए, अब फिर होगी नीलामी

8888

VIP number plate deal worth Rs 1.17 crore cancelled:

VIP number plate deal worth Rs 1.17 crore cancelled:  हरियाणा में 1 करोड़ 17 लाख रुपये में नीलाम हुई 'HR88B8888' VIP नंबर प्लेट की डील रद्द हो गई है। इसे देश की अब तक की सबसे महंगी नंबर प्लेट माना जा रहा था। हिसार के ट्रांसपोर्टर सुधीर कुमार भुगतान की अंतिम तिथि तक पूरी राशि जमा नहीं कर पाए।

यह नंबर प्लेट ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 1 करोड़ 17 लाख रुपये में बिकी थी। 'HR88B8888' नंबर को खास माना जा रहा था क्योंकि इसमें लगातार कई '8' आते हैं, और 'B' अक्षर भी देखने में '8' जैसा ही लगता है, जिससे यह पूरी तरह '8' वाला नंबर बन गया था।

नियमों के अनुसार, सुधीर कुमार को 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक पूरी राशि जमा करनी थी। सुधीर का कहना है कि उन्होंने शनिवार रात कई बार पोर्टल पर भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन वेबसाइट पर बार-बार एरर आ रहा था।

भुगतान न कर पाने के बाद, परिवहन विभाग अब इस VIP नंबर को फिर से नीलामी में उतारेगा। विभाग के अनुसार, अगला दावेदार कौन होगा और वह इस नंबर के लिए कितनी बोली लगाएगा, यह देखना होगा।