भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया
India First Vande Bharat Sleeper Train Launched Know How Much Fare
Vande Bharat Sleeper Train: आधुनिक बदलाव की दिशा में भारतीय रेलवे के कदम भी तेजी से बढ़ रहे हैं, नतीजतन भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुवात हो गई है। यह एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है और आज की आधुनिकता से लैस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा से भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुवात अभी कोलकाता-गुवाहाटी (लगभग 958 किलोमीटर लंबे रूट) के बीच की गई है।
PM बोले- पूरी तरह से मेड इन इंडिया
पीएम मोदी ने कहा, "आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो रही है। यह नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रा को और आरामदायक बनाएगी। यह वंदे भारत ट्रेन मेड इन इंडिया है। इसे हम भारतीयों की मेहनत से बनाया गया है, इसे बनाने में हम भारत वासियों का पसीना लगा है। देश की यह पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमी से जोड़ रही है। आने वाले समय में पूरे देश में इस आधुनिक ट्रेन का विस्तार होगा। मैं बंगाल को, असम को और पूरे देश को इस आधुनिक स्लीपर ट्रेन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।''
पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च होने के दौरान रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी पीएम के साथ मौजूद रहे। अश्विन वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि रेलवे मिडिल क्लास और लो इनकम फैमिली की सवारी बने। इसे ध्यान में रखते हुए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया बहुत उचित रखा गया है। रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कोलकाता से गुवाहाटी के बीच दोनों साइड से शाम को चलेगी। दोनों जगह ये ट्रेन सुबह पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 180 के करीब वंदे भारत चेयर कार ट्रेनें (यानि केवल सिटिंग सुविधा) अभी चल रहीं हैं जबकि इस साल 10 और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें बनेंगी। साल 2026 के अंदर टोटल 12 स्लीपर ट्रेनों का टार्गेट है।
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने अपने अपग्रेड सिस्टम के साथ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया है की जिसमें यात्रियों की लंबी दूरी की यात्रा को और आरामदायक बनाया जा सके। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में भारत के इंजीनियरों ने अपने स्मार्ट टैलेंट को दर्शाया है। ट्रेन में एडवांस्ड फीचर्स हैं। चाहें यात्रियों की सुविधा की बात हो या चालक दल के केबिन की या फिर ट्रेन के पूरे स्ट्रक्चर की। सब कुछ एडवांस्ड तरह का यूज हुआ है। रेल मंत्री का दावा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रा करते हुए झटके महसूस नहीं होंगे। पानी का गिलास भी नहीं गिरने वाला।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) की सुविधा नहीं होगी यानी सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मिलेगा। क्योंकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। जिसमें यात्रियों को प्रीमियम सुविधाएं दी जा सकें। ट्रेन में फ़र्स्ट AC, सेकेंड AC और थर्ड AC के ही कोच होंगे। ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। इसमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल हैं। थर्ड एसी में 611, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 बर्थ हैं। ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। कोलकाता-गुवाहाटी की दूरी सिर्फ 14 घंटे में तय करेगी।
कमाल के हैं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फीचर्स
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फीचर्स कमाल के हैं। यानि ट्रेन के अंदर एकदम लग्जरी होटल जैसी फीलिंग आती है। भारतीय रेलवे के इतिहास में इस ट्रेन का अलग ही लेवल है। पहले तो बाहर या अंदर, दोनों तरफ से ही ट्रेन का लुक बेहद शानदार दिखता है। ट्रेन में स्मूथ सीटें हैं सीटों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लंबी यात्रा में यात्री कम्फर्टेबल रहें। आरामदायक और बेहतर कुशनिंग वाले बर्थ (स्लीपर बेड) लगाए गए हैं। साथ ही आसानी से ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए नई डिजाइन वाली सीढ़ी लगाई गईं हैं। मोटा-पतला और हल्का कैसा भी यात्रा हो, वो आराम से चढ़ सकता है।
ऑटोमैटिक दरवाजे खुलते और बंद होते
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की एक और खासियत ये है की इसमें ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे हैं जो स्टेशन पर अपने आप खुलते और बंद होते हैं। इसके साथ ही ट्रेन की सुरक्षा के लिए एंटी-कोलिजन सिस्टम यानि KAVACH का इस्तेमाल भी किया गया है। जो ट्रेन को हादसे से बचाएगा। हर कोच में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और फायर डिटेक्शन की सुविधा है। ट्रेन में स्मार्ट कंट्रोल और सेफ़्टी सिस्टम है। सामान्य यात्री या दिव्यंगों के लिए ट्रेन में टॉयलेट की आसान और बेहतर व्यवस्था है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया कितना?
अब देखिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया थोड़ा महंगा तो पड़ेगा। लेकिन फिर सफर ज्यादा आरामदायक और तेज भी तो होगा। जानकारी के अनुसार करीब 1000 किलोमीटर की यात्रा में फर्स्ट AC का किराया लगभग 3,600 के आसपास रहेगा। जबकि सेकेंड AC का किराया लगभग 3,000 के आसपास, वहीं थर्ड AC का किराया लगभग 2,300 रुपये रहने वाला है। कोलकाता-गुवाहाटी के बीच हवाई यात्रा का किराया लगभग 6 से 8 हजार रुपए तक होता है।
ये वीडियो देखिए