Israel Helicopter: इजरायल में हेलीकॉप्टर हवा में चक्कर खाते नीचे गिरा; दूसरे हेलीकॉप्टर में टांगकर ले जाया जा रहा था

इजरायल में हेलीकॉप्टर हवा में चक्कर खाते नीचे गिरा; दूसरे हेलीकॉप्टर में टांगकर ले जाया जा रहा था, हादसे का LIVE वीडियो

Israel Helicopter Fell Down During Airlifted By Other Helicopter

Israel Helicopter Fell Down During Airlifted By Other Helicopter

Israel Helicopter Fell Down: इजरायल में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक सैन्य हेलीकॉप्टर आसमान से सीधा नीचे जमीन आ गिरा। यह पूरा मंजर बड़ा ही भयानक था। फिलहाल, कोई जनहानि की सूचना नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। दरअसल हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में कोई सैनिक मौजूद नहीं था और यह ऊपर से जिस जगह आकर गिरा। वहां भी किसी की मौजूदगी नहीं थी। मौके पर इजरायली सेना की रेसक्यू टीम पहुंच चुकी है और हेलीकॉप्टर के मलबे को एकत्र किया जा रहा है।

रिपेयरिंग के लिए एयरलिफ्ट था

जानकारी मिली है कि यह एक खराब हेलीकॉप्टर था। जिसे एक दूसरे बड़े हेलीकॉप्टर से रिपेयरिंग के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा था। हेलीकॉप्टर को चेन के जरिए हैंग (लटका) करके रखा गया था। लेकिन एयरलिफ्टिंग के दौरान लटके हुए हेलीकॉप्टर की चेन अचानक टूट गई और वह दूसरे हेलीकॉप्टर से अलग हो गया. इसके बाद हवा में चक्कर खाते हुए सीधा नीचे जमीन पर आकर गिर गया और उसके परखच्चे उड़ गए। हेलीकॉप्टर के गिरने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि दुनिया की टॉप सेनाओं में गिनी जाने वाली इजरायल की सेना के साथ यह हादसा दुनिया का ध्यान खींच रहा है। क्योंकि इजरायल के पास दुनिया के सबसे आधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर हैं।

वीडियो