पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Punjab Bathinda Horrific Road Accident 5 Dead Breaking News
Punjab Car Accident: पंजाब के बठिंडा में बठिंडा-बीकानेर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां गुजरात नंबर की एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण और भयानक थी की फॉर्च्यूनर के परख्च्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में 1 महिला पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर क्रेन की मदद से सड़क से हटाई गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया। मृतकों के परिवार वालों से संपर्क किया गया है।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
फिलहाल पुलिस शवों के पोस्टमार्टम के साथ-साथ आगामी कार्रवाई कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे में मारे गए सभी लोग शिमल घूमने के लिए आए हुए थे. लेकिन उनकी यह ट्रिप आखिरी साबित हुई। यह भीषण हादसा बठिंडा में गांव गुरथड़ी के पास हुआ। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी। जिसके चलते फॉर्च्यूनर कार अचानक अनियंत्रित हुई और इसके बाद सीधा डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया था। आसपास के लोग भी मौके पर मदद के लिए रुके रहे।
सावधानी से ड्राइव करें
इस समय भीषण ठंड के साथ धुंध का कहर भी जारी है। जहां घने कोहरे की मार में विजिबिलिटी कम हो जाने से सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी और धीरे से वाहन चलाएं और हादसे का शिकार होने से बचें। लोगों को सलाह है कि वह या तो रात के सफर से बचें या फिर कोहरे में बेहद सावधानी से ड्राइव करें।