'10 करोड़ चाहिए वरना मिट्टी में मिला देंगे...'; सिंगर B Praak को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, रंगदारी देने के लिए दिया इतना समय

Lawrence Gang Threats To Singer B Praak Breaking News

Lawrence Bishnoi Gang Threats To Singer B Praak Breaking News

B Praak Threat News: खतरनाक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने अब मशहूर बॉलीवुड-पंजाबी सिंगर B Praak को निशाने पर ले लिया है। लॉरेंस गैंग की तरफ से बी प्राक से रंगदारी (जबरन उगाही) मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया है। जिसमें B Praak से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और रंगदारी देने के लिए सिंगर को 1 हफ्ते का समय दिया गया है.

B Praak Threat News

'10 करोड़ चाहिए वरना मिट्टी में मिला देंगे...';

पैसे न देने पर लॉरेंस गैंग ने B Praak को मिट्टी में मिला देने की बात कही है। साथ ही लॉरेंस गैंग ने सिर्फ B Praak नहीं बल्कि उनसे साथ रहने वालों के नुकसान की भी धमकी दी है। धमकी देते हुए कहा गया, ''हेलो, आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं, उसको बी प्राक को मैसेज दे देना की उससे 10 करोड़ रुपये चाहिए, उससे कह देना, उसके पास एक हफ्ते का समय है, जिस मर्जी देश में चला जाए। जहां भी उसके आसपास वाला कोई भी मिल गया न तो नुकसान कर देंगे। इसको फेक कॉल मत समझना ठीक है, मिलकर कर के चलेगा तो ठीक है वरना मिट्टी में मिला देंगे।''

जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!

पुलिस ने जांच शुरू की

जानकारी मिल रही है कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं साथ ही B Praak को महफूज करते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चंडीगढ़ स्थित बी प्राक के घर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। ज्ञात रहे कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सिंगर को धमकी आई हो। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई सिंगर और एक्टर धमकी के शिकार हो चुके हैं और उनसे रंगदारी मांगी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग विभिन्न बड़ी हस्तियों से जबरन उगाही की मांग करता रहा है। यहां तक की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सबसे ज्यादा निशाने पर सलमान खान को ले रखा है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का चौंकाने वाला खुलासा; बोला- नेता और कारोबारी खुद कहते हैं- धमकी दो, फिर पैसे भी देते हैं, ऐसा क्यों? ये भी बताया

देश के दिग्गज सिंगरों में शुमार सिंगर बी प्राक

B Praak का असली नाम प्रतीक बच्चन है। यह नाम उनका सिंगिंग की दुनिया में चलता है। बी प्राक एक पंजाबी सिंगर होने के साथ-साथ एक बॉलीवुड सिंगर भी हैं और वह देश के दिग्गज सिंगरों में शुमार हैं। तेरी मिट्टी में मिल जावां... जैसे गीत से बी प्राक को काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली थी। इसके बाद उन्होंने एक से एक गाने बॉलीवुड को दिए. साथ ही बी प्राक के लव स्टोरी वाले गाने भी युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं। बी प्राक की लव स्टोरी म्यूजिक एल्बम लॉंच हो चुकी हैं और काफी हिट हैं। हाल ही में राइटर जानी के साथ बी प्राक का Dil Kaat Ke गाना आया था। जो काफी सुना गया।

लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल में भी रख चुकी है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है। इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भी हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया था और उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया था। इस समय वह उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।