सीएम योगी दो लाख परिवारों के खाते में कल भेजेंगे एक-एक लाख, इस मिशन को बढ़ाएंगे आगे

Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana

लखनऊ। Pradhan Mantri Awas Yojana: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश के दो लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में एक-एक लाख रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से एक क्लिक में भेजी जाएगी। इसमें केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उपस्थित रहेंगे।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में करीब डेढ़ हजार लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अन्य लाभार्थी अपने-अपने जिलों से आनलाइन जुड़ेंगे। सभी जिलों में भी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे और योजना के प्रभाव व प्रगति की जानकारी साझा करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है। पहली किस्त मिलने से लाभार्थियों के आवास निर्माण कार्य को गति मिलेगी और समयबद्ध रूप से घर निर्माण पूरा हो सकेगा। कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।