विजीलैंस ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए. एस. आई. को किया रंगे हाथों काबू

विजीलैंस ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए. एस. आई. को किया रंगे हाथों काबू

ASI was caught red handed

ASI was caught red handed

चंडीगढ़, 3 नवंबरः ASI was caught red handed: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार(Corruption) के विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान आज थाना सिटी संगरूर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) मनजीत सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत(bribe) लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया है।

यह पढ़ें: विजीलैंस द्वारा राजस्व पटवारी गिरफ़्तार, ए. एस. आई. के खिलाफ रिश्वत लेने का केस दर्ज

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी ए. एस. आई. को प्रितपाल सिंह निवासी संगरूर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम उसके दोस्त गुरपियार सिंह को धमकी देकर उसके खि़लाफ़ जबरन वसूली का केस दर्ज करने के लिए 20,000 रुपए रिश्वत देने की माँग कर रहा है।

यह पढ़ें: Vigilance Bureau Areested Patwari: विजीलैंस ब्यूरो ने राजस्व पटवारी और उसके करिन्दे को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया काबू

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी को दो सरकारी गवाहों की मौजुदगी में 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि दोषी ए. एस. आई. के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।