विजीलैंस ब्यूरो ने राजस्व पटवारी और उसके करिन्दे को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया काबू

Vigilance Bureau Areested Patwari: विजीलैंस ब्यूरो ने राजस्व पटवारी और उसके करिन्दे को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों किया काबू

Vigilance Bureau Areested Revenue Patwari

Vigilance Bureau Areested Revenue Patwari

चंडीगढ़, 01 नवंबरः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज ढंडारी कलाँ, ज़िला लुधियाना में तैनात राजस्व पटवारी मनदीप सिंह और एक प्राईवेट व्यक्ति सोनी को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया है।

Read Also: Fraud taking loans caught by Vigilance Bureau: बैंक से 25 लाख रुपए का कर्ज़ लेकर फ्रॉड करने वाला भगौड़ा दोषी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी मनदीप सिंह को दलजीत सिंह निवासी कबीर नगर, लुधियाना शहर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उसकी माता के नाम पर रजिस्टर्ड प्लाट का रिकार्ड देने के बदले उक्त पटवारी और उसका करिंदा 5000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहे हैं। उसने आगे बताया कि वह दोषी मध्यस्थ को पहली किश्त के तौर पर 1000 रुपए पहले ही रिश्वत दे चुका है।

शिकायतकर्ता की इस सूचना की तस्दीक करने के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और मुलजिम पटवारी और उसके मध्यस्थ को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये मौके पर ही काबू कर लिया।

Read Also: Vigilance Bureau Arrested ASI: विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 5,000 रुपए रिश्वत लेता ए.एस.आई. जुझार सिंह रंगे हाथों काबू

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों मुलजिमों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो, आर्थिक अपराध शाखा, थाना लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी है