‘मैंने वायरल नहीं किया…’ Vidya Balan ने AI-जनरेटेड वीडियो से झाड़ा पल्ला, स्कैम से बचने की दी नसीहत
BREAKING
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

‘मैंने वायरल नहीं किया…’ Vidya Balan ने AI-जनरेटेड वीडियो से झाड़ा पल्ला, स्कैम से बचने की दी नसीहत

Vidya Balan Deepfake Video

Vidya Balan Deepfake Video

हैदराबाद: Vidya Balan Deepfake Video: आलिया और रश्मिका मंदाना के बाद अब बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन एक AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो की नई शिकार बन गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को उनके AI-जनरेटेड वीडियो के बारे में चेतावनी दी, जो व्हाट्सएप पर भी वायरल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो में कही गई किसी भी बात को 'उनसे जोड़कर ना देखा जाए'.

विद्या ने फैंस को किया अलर्ट

वीडियो में विद्या बालन कहती हुई सुनाई देती हैं, 'अरे, मैं हूं आप सबकी फेवरेट'. जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस को इस पर एक बड़ा 'स्कैम अलर्ट' स्टैम्प लगाकर इसके नकली होने के बारे में चेतावनी दी. वीडियो में होंठों की हरकतें भी बताती हैं कि यह मनगढ़ंत है और असली नहीं है'. विद्या ने अपना एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर इस समय कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं. हालांकि, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ये वीडियो AI द्वारा बनाए गए हैं और असली नहीं हैं. इसके निर्माण या प्रचार में मेरी कोई भागीदारी नहीं है, न ही मैं किसी भी तरह से इसके कंटेंट का समर्थन करती हूं. वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरे द्वारा नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि यह मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाता है. मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे ये जानकारी देने से पहले इसे जान लें कि ये सही है या नहीं और एआई द्वारा बनाई गए इस कंटेंट से सावधान रहें'.

ये एक्टर्स भी हो चुके डीपफेक वीडियो का शिकार

ऐसा नहीं है कि कोई सेलेब्रिटीज पहली बार डीपफेक वीडियो का शिकार हुआ हो, विद्या से पहले रश्मिका मंदाना, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और आमिर खान समेत कई अन्य भारतीय एक्टर्स डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं.

काम की बात करें तो विद्या बालन को आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था. कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.