CBI से डायरेक्ट शिकायत कर सकेंगे संदेशखाली के पीड़ित, हाईकोर्ट के आदेश पर Email एड्रेस जारी
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

CBI से डायरेक्ट शिकायत कर सकेंगे संदेशखाली के पीड़ित, हाईकोर्ट के आदेश पर Email एड्रेस जारी

Sandeshkhali Violence

Sandeshkhali Violence

कोलकाता। Sandeshkhali Violence: कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के एक दिन बाद ही सीबीआई ने संदेशखाली कांड की जांच को लेकर अपना ईमेल आईडी जारी कर दिया है। इस ईमेल पर संदेशखाली में महिला अपराध से लेकर जमीन पर कब्जा किए जाने के मामले के पीड़ित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

सीबीआइ के प्रवक्ता ने क्या कहा?

सीबीआइ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि वे इलाके में संबंधित ईमेल आईडी के बारे में प्रचार करें और हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, क्षेत्रों में व्यापक प्रसार वाले स्थानीय अखबारों में एक सार्वजनिक सूचना भी जारी करें।

शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करेगी सीबीआई

सूत्रों ने कहा कि सीबीआइ प्राप्त शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करना शुरू करेगी। हाई कोर्ट ने बुधवार को संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध और भूमि पर कब्जा करने के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआइ जांच का आदेश देते हुए कहा कि न्याय के हित में 'निष्पक्ष जांच' आवश्यक है।