Asrani Passes Away: बहुत दुखी हूं...; दिग्गज एक्टर असरानी के निधन पर PM मोदी का शोक, 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' ने कहा अलविदा

बहुत दुखी हूं...; दिग्गज एक्टर असरानी के निधन पर PM मोदी का शोक, 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' ने दिवाली पर दुनिया को कहा अलविदा

Veteran Bollywood Actor Asrani Death Reason Popular For Sholay

Veteran Bollywood Actor Asrani Death Reason Popular For Sholay

Govardhan Asrani Passes Away: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर गोवर्धन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। जब देश में सब दिवाली (20 अक्तूबर) का त्योहार मना रहे थे, उस समय असरानी ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर दिवाली की बधाई दी थी। बताया जाता है कि असरानी बीमार चल रहे थे और उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां यहीं इलाज के दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी की आखिरी सांस ली।

असरानी के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

गोवर्धन असरानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा, ''श्री गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ। एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंज किया। उन्होंने अपने अविस्मरणीय अभिनय से अनगिनत लोगों के जीवन में विशेष रूप से आनंद और हँसी का संचार किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शांति।''

Asrani Death Reason

कॉमेडी रोल से अमिठ छाप छोड़ी

गोवर्धन असरानी हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ और बहुमुखी अभिनेता रहे लेकिन अपने कॉमेडी रोल से उन्होंने सिने जगत और करोड़ों दर्शकों के बीच अपनी अमिठ छाप छोड़ी। ऐसी छाप जो कभी भुलाई नहीं जा सकती। उन्होंने हास्य कलाकार के तौर पर हंसी को सहज और भावनाओं को वास्तविक बना दिया। असरानी ने जो भी किरदार निभाए वो हमेशा के लिए लोगों के बीच जीवंत हो गए। हर किरदार में उन्होंने अपनी कलाकारी को नए आयाम पर पहुंचाया और उस किरदार को लोगों के जहन में बसा दिया।

Asrani Death Reason

'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' को भुलाया नहीं जा सकता

गोवर्धन असरानी के वैसे तो कई डायलॉग लोगों की जुबां का हिस्सा बने लेकिन ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में अंग्रेजों के जमाने के जेलर का रोल ने असरानी को लोगों के बीच अलग ही पॉपुलर कर दिया। आज अंग्रेजों के जमाने का जेलर सिनेमा जगत को सूना करके चला गया है। असरानी हमेशा हमारी सिनेमाई यादों का हिस्सा रहेंगे। उनका जाना एक सच्चे हास्य और भावपूर्ण अभिनय के युग का अंत है। असरानी का कॉमेडी रोल में अमूल्य योगदान रहा है। वो मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे। वह सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से पढ़े थे।

Asrani Death Reason