यूवीएम ने सलाहकार से उठाया आनर्जित लाभ का मामला
BREAKING
लालू परिवार में मचा घमासान; बिहार चुनाव में हार के बाद बेटी रोहिणी आचार्य का फैमिली से नाता तोड़ने का ऐलान, राजनीति भी छोड़ी चंडीगढ़ पुलिस में अफसरों के तबादले; DSP किए इधर से उधर, उदयपाल सिंह को एसडीपीओ सेंट्रल से ट्रैफिक लगाया, देखें पूरी लिस्ट चुनाव जीतते ही बिहार में BJP का एक्शन शुरू; पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 3 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, और नेताओं पर भी गिरेगी गाज मान सरकार का कमाल! 150 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड! 11 लाख किसानों को मिला सीधा लाभ, ₹34,000 करोड़ से ज़्यादा का भुगतान 48 घंटे में CM भगवंत मान का बहुत बड़ा एक्शन; पंजाब पुलिस के SSP को किया Suspend, जानिए किस वजह से की गई कार्रवाई, पढ़ें

यूवीएम ने सलाहकार से उठाया आनर्जित लाभ का मामला

यूवीएम ने सलाहकार से उठाया आनर्जित लाभ का मामला

यूवीएम ने सलाहकार से उठाया आनर्जित लाभ का मामला

बबला ने सेक्टर 29 में नया कम्युनिटी सेंटर बनाए जाने की मांग की


 चंडीगढ़ 18 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद देवेंद्र  सिंह बबला तथा  उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़  के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मुलाकात कर शहर में अलॉटमेंट वाली कमर्शियल  प्रॉपर्टी की ट्रांसफर पर लिए जा रहे आनर्जित  लाभ समाप्त किए जाने तथा प्रशासन में सरकारी नौकरियों में शहर के युवकों को 80% आरक्षण दिए जाने की मांग की है।
    इस अवसर पर यू वी एम  के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने सलाहकार को बताया कि शहर में अलॉटमेंट वाली कमर्शियल  प्रॉपर्टी की ट्रांसफर पर प्रशासन द्वारा भारी भरकम आनर्जित  लाभ लिया जा रहा है जो कि गैरजरूरी व  गैरकानूनी है  क्योंकि यह आनर्जित  लाभ केवल अलॉटमेंट के 15 वर्षों के भीतर ट्रांसफर की जाने वाली प्रॉपर्टी पर लिया जाना था जबकि 15 वर्षों के बाद इस आनर्जित लाभ की क्लाज़  का कोई औचित्य नहीं रह जाता। 
आनर्जित लाभ की क्लाज़  का असल मकसद अलॉटी को अलॉटमेंट का  नाजायज फायदा लेने से रोकना था। इसलिये ट्रांसफर पर 15 वर्ष तक रोक लगायी गयी थी लेकिन 15 वर्ष के पूरे होने के बाद ट्रांसफर पर कोई रोक नही है और ना ही ट्रांसफर के लिए किसी प्रकार की परमिशन की आवश्यकता है इसलिए जब परमिशन की ही आवश्यकता नहीं है तो ट्रांसफर के लिए आनर्जित लाभ का भी कोई औचित्य नही बनता।
  इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह बबला ने प्रशासन द्वारा दी जाने वाली  सरकारी नौकरीयो में चंडीगढ़ के युवकों के लिये  80% आरक्षण दिए जाने  की मांग की तथा साथ ही साथ सेक्टर 29 में नया कम्युनिटी सेंटर बनाए जाने के लिए नगर निगम को अतिरिक्त जमीन अलाट करने की मांग भी उठाई। बबला ने सलाहकार को बताया कि सेक्टर 29 का कम्युनिटी सेंटर काफी पुराना है  और बहुत  छोटा है जबकि यहां आबादी काफी ज्यादा है तथा लोगों की आवश्यकता अधिक है।
 सलाहकार ने सभी मांगों को ध्यान से सुन कर उन पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए इन सभी मामलों में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।