उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; इतने लोगों की मौत से हाहाकार, कई गंभीर, CM धामी ने अधिकारियों से ली जानकारी
Uttarakhand Bus Fell into Ditch in Tehri Accident Deaths News
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में भीषण हादसा हुआ है। यहां नरेंद्र नगर इलाके के पास यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। जिनमें कुछ की हालत गंभीर भी है। जिन्हें AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं इस हादसे को लेकर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और वह लगातार स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं।
कुंजापुरी दर्शन के लिए जा रहे थे यात्री
बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई यह बस गुजरात के तीर्थयात्रियों की बस थी। यात्री कुंजापुरी दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन इससे पहले वह दर्शन को पहुंच पाते, उनकी बस लगभग 70 से 80 फीट गहरी खाई में समा गई। जिसके बाद चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
टिहरी बस हादसे पर CMO टिहरी श्याम विजय ने ज्यादा जानकारी देते बताते हुए बताया, "बस में कुल 18 लोग सवार थे। पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों में से तीन की हालत को देखते हुए उन्हें AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है, और बाकी 10 घायलों को इलाज के लिए नजदीकी नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है।"
हादसा अत्यंत दुखद है- CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूँ।'
पहाड़ी रास्तों पर वाहन चलाना काफी कठिन
उत्तराखंड में वाहनों के खाई में गिरने के हादसे बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर सुनने को मिलता है कि कहीं यहां वाहन खाई में गिर गया, तो कहीं वहां वाहन खाई में गिर गया। अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। दरअसल, उत्तराखंड में पहाड़ों के बीच मौजूद रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं। पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हादसों को दावत देते रहते हैं। जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है। मैदानी इलाके के वाहन चालकों को पहाड़ों पर खासकर वाहन चलाने का अनुभव लेना चाहिए।
