चंडीगढ़ में महिला कांस्टेबल के भाई पर चाकू से हमला; पुलिस कांप्लेक्स में ही वारदात, दूसरे कांस्टेबल ने किया अटैक, VIDEO आया
Chandigarh Police Constable Stabs Another Lady Constable Brother
Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस के जवान ही जब चाकू से हमला करने लग जाएं तो फिर क्या ही अपनी सुरक्षा की उम्मीद की जाए। दरअसल शहर के धनास स्थित पुलिस कांप्लेक्स में दो पुलिस परिवारों के बीच हुए झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक महिला कांस्टेबल के भाई पर चाकू से हमला किया गया। वहीं हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक कांस्टेबल ही है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें झगड़े को लेकर चीख-पुकार मची हुई है और आसपास लोग इकट्ठा हैं।
महिला कांस्टेबल के भाई का इलाज चल रहा
बताया जाता है कि इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया। वहीं चाकू के हमले से घायल हुए महिला कांस्टेबल के भाई को सेक्टर-16 के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर ही आरोपी कांस्टेबल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और जांच के साथ आगामी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई थी जो धीरे-धीरे तीखी झड़प में बदल गई और फिर अचानक आरोपी कांस्टेबल ने चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस विभाग पर सवाल और किरकिरी भी
फिलहाल इस घटना से पुलिस विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं और विभाग की किरकिरी भी हो रही है। क्योंकि हैरानी की बात है ये घटना पुलिस कॉम्प्लेक्स जैसे सुरक्षित और अनुशासित क्षेत्र में हुई है। जिसने विभाग की कार्यप्रणाली व सुरक्षा व्यवस्था पर उंगली उठा दी है। लोगों का कहना है कि पुलिस कांप्लेक्स जैसे क्षेत्र में ही चाकू से हमला किया जा रहा है और वो भी एक कांस्टेबल द्वारा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।