पुलिस थाने से कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ; डरकर भागने की बजाय वो भिड़ा, वफादारी में हो गया कुर्बान, अब वीडियो हो रहा वायरल
Leopard attack on Dog in Police Station Video Viral
Leopard attack on Dog: आजकल जंगल के जानवर रिहायशी इलाकों का ज्यादा ही रुख कर रहे हैं। खासकर बाघ और तेंदुए रिहायशी इलाकों में घूमते हुए देखे जा रहे हैं। इसी बीच एक घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सामने आई है। जहां रात के समय पुलिस थाने के अंदर एक तेंदुआ घुस आया। इस दौरान थाने में तेंदुए को आते देख वहां मौजूद एक कुत्ते ने उससे भिड़ने की कोशिश की। जिसमें वह मारा गया। तेंदुआ कुत्ते को दबोचते हुए वहां से उठाकर ले भागा। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और वीडियो वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में क्या दिखा?
जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आता है कि तेंदुआ तेजी से सीधे पुलिस थाने के अंदर घुसता है। मतलब वह पहले ही थाने में अपने शिकार पर नजर रख रहा होता है। तेंदुआ जैसे ही दौड़कर थाने के अंदर घुसा, वैसे अंदर मौजूद एक कुत्ता भी भागते हुए उसकी तरफ आया। शायद इस कुत्ते ने अपनी वफादारी दिखाई और तेंदुए से भिड़ने की कोशिश की। हालांकि तेंदुए के सामने वह जरा भी टिक नहीं सका और तेंदुआ उसे दबोचकर वहां से ले गया। जिसके बाद उसने कुत्ते को अपना शिकार बना लिया और इस तरह कुत्ता कुर्बान हो गया।
वफादारी में हो गया कुर्बान
कहा जा रहा है कि कुत्ते ने कुर्बानी देकर वहां मौजूद लोगों की जान बचाई वरना तेंदुआ किसी इंसान पर जरूर हमला करता। इस घटना के समय थाने में मौजूद पुलिसकर्मी दहशत में आ गए थे। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। वन विभाग की टीम को भी जानकारी दे दी गई है, ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और लोगों को नुकसान पहुंचाने से पहले उसे पकड़ा जा सके।