Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश: जमीन पर गिरते ही बम की तरह हुआ ब्लास्ट

दुबई एयर शो में भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश: जमीन पर गिरते ही बम की तरह हुआ ब्लास्ट, देखिए दिल दहला देने वाला सीन

India Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Air Show Pilot Death Breaking

India Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Air Show Pilot Death Breaking

Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में बहुत बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है। दुबई के अल मकतूम एयरबेस पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेजस डेमो उड़ान पर था। एयर शो में तेजस अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहा था। इस हादसे में पायलट की भी जान चली गई है। वह जेट से खुद को इजेक्ट करने में सफल नहीं हो पाया। भारतीय वायुसेना ने पायलट की जान जाने पुष्टि की है और दुख जताया है.वहीं वायुसेना ने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

जमीन पर गिरते ही बम की तरह हुआ ब्लास्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा हादसा दुबई के समय के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 2:10 बजे और भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे के आसपास का है। तेजस के जमीन पर गिरते ही उसमें धमाके के साथ भीषण आग लग गई और काले धुएं का गुबार ऊपर उठता देखा गया। हादसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं दूसरी तरफ हादसे को लेकर दुबई की इमरजेंसी टीमें फौरन एक्शन में नजर आईं। साथ ही भारतीय वायुसेना ने तत्काल आगामी कार्रवाई की।

India Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Air Show Pilot Death Breaking

कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला सीन

तेजस फाइटर जेट क्रैश होने का पूरा सीन कैमरे में कैद हुआ है। जो कि दिल दहलाने वाला है। सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि तेजस आसमान में कलाबाजियां कर रहा है और इसी दौरान अचानक तिनके की तरह नीचे आकर जमीन से टकरा जाता है और फिर जोरदार ब्लास्ट होता दिखाई देता है। जिसके बाद भीषण आग लग जाती है। इस पूरे हादसे में पायलट को बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया था। जिससे यह आशंका भी जताई जा रही थी कि पायलट की जान चली गई है। हालांकि शुरुवात में पायलट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी।

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठाई गई

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है। भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा है, ''आज दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट को जानलेवा चोटें आईं, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई। इंडियन एयर फ़ोर्स इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाई जा रही है।''

India Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Air Show Pilot Death Breaking

तेजस दूसरी बार हुआ क्रैश

भारत के फाइटर जेट तेजस के क्रैश होने का यह दूसरा हादसा है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोखरण में अभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था। भारत का यह स्वदेशी फाइटर प्लेन हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित किया गया है। इसकी कीमत 600 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह भारत का लंबी मारक क्षमता का आधुनिक स्वदेशी विमान है। यह एक बार में तीन हजार किलोमीटर की उड़ान भर सकता है। वहीं इसकी स्पीड 2200 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जाती है।

India Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Air Show Pilot Death Breaking