शुभमन गिल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर; ऋषभ पंत को दूसरे टेस्ट की कप्तानी दी गई, BCCI ने दी जानकारी, जानिए कारण
Shubman Gill out of the Second Test Match against South Africa in Guwahati
India vs South Africa Test: भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया कप्तान शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे। शुभमन गिल 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी। जिससे वह उभर नहीं पाये हैं और इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें आराम दे दिया है। वहीं शुभमन गिल की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे। उपकप्तानी भी ऋषभ पंत के ही पास है। इस टेस्ट सीरीज से ही पंत की वापसी भी हुई है। वह भी चोट से उभरे हैं।

बता दें, साउथ अफ्रीका इस भारत दौरे पर ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलेगा। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से हुई है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला गया था और अब दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है। BCCI ने इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को जगह दी थी।
बीसीसीआई की तरफ से घोषित किए गए खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन अपनी जगह बनाने से चूक गए। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप को इसमें जगह दी गई। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया है। बाकी पूरी टीम वैसे ही है, जैसी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई थी। वहीं आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंजरी की वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था। इस चोट के चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।