कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, सीएम धामी पहुंचे भराड़ीसैण, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Uttarakhand Monsoon Session

Uttarakhand Monsoon Session

देहरादून: Uttarakhand Monsoon Session: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण में होगा आहूत होगा. इसकी तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी क्रम में बीते रोज सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारी को लेकर चर्चा की.

19 अगस्त से होने वाले मॉनसून सत्र को देखते हुए धामी सरकार ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को बड़ी जिम्मेदारी है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही संसदीय कार्य मंत्री का पद खाली चल रहा था.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र की शुरुआत 19 अगस्त (मंगलवार) से होने जा रही है. इस सत्र में मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले सभी विधायी एवं संसदीय प्रश्नों के उत्तर देने तथा आवश्यक कार्यों के लिए मंत्री सुबोध उनियाल को प्राधिकृत किया गया है.

विधानसभा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक विधानसभा में सदन के सदस्यों यानी प्रदेश भर के विधायकों द्वारा तकरीबन 545 सवाल विधानसभा को भेजे जा चुके हैं. वही हाल ही में उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा प्रदेश में इस वक्त बड़ा विषय है. राजनीतिक जानकारी बताते हैं कि इस बार भराड़ीसैंण में होने जा रहा विधानसभा का मानसून सत्र सरकार के लिए कई बड़े सवाल लेकर आएगा, जिसमें आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और पुनर्स्थापना एक बड़ा विषय रहेगा.

चमोली डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा: गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाले मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रविवार को विधानसभा परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा मानसून सत्र के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई है. विधानसभा परिसर एवं मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है. पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात किये जायेंगे. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

यातायात व्यवस्था को देखते हुए सड़कों की मरम्मत और सफाई कार्य पूरे कर लिए गए हैं. आने-जाने वाले जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं. हेलीपैड को भी पूर्ण रूप से दुरुस्त कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त विधानसभा परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं, नेटवर्क और वाई-फाई की सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया है. जिला प्रशासन ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है.