अल्मोड़ा के भतरौंजखान में बड़ा हादसा, खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत; 1 गंभीर रूप से घायल

Major accident in Bhatraunjkhan of Almora
रामनगर: Major accident in Bhatraunjkhan of Almora: जनपद के भतरौंजखान थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जुलाई 2025, समय लगभग सुबह 5:30 बजे, एक एर्टिका कार (UK19TA-2494) जो दिल्ली से देघाट की ओर जा रही थी, वो ग्राम पनुवाडोखन के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
भतरौंजखान के पास खाई में गिरी कार: हादसा गोदी क्षेत्र थाना भतरौंजखान के अंतर्गत हुआ. कार में दो लोग सवार थे. दुर्घटना में 18 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र चंदन राम निवासी ग्राम तिमली, पीपोरा, तहसील स्याल्दे, थाना देघाट, जिला अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक सुरेश राम उम्र 45 वर्ष, पुत्र बहादुर राम निवासी J3/22A संगम विहार नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे में एक की मौत: हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायल चालक को बाहर निकाला और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया. वहीं मृतक मोहित कुमार के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान में रखा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दुर्घटना में एक घायल: इस घटना को लेकर रामनगर स्थित रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप सिंह पांती ने जानकारी दी कि आज सुबह करीब पांच बजे अल्मोड़ा क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. घायल को जब अस्पताल लाया गया तो उनमें से एक युवक की पहले ही मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिसे परिजन वहीं से रानीखेत ले गए. दूसरे घायल को जब अस्पताल लाया गया, तब उसकी स्थिति काफी गंभीर थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है.
जहां हादसा हुआ वह खतरनाक जगह है: बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वह क्षेत्र बेहद खतरनाक है और वहां आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है. हादसे की खबर से मृतक के गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम बेहतर करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों.