भूस्खलन से पैदल मार्ग बन्द, केदारनाथ यात्रा रोकी; तीर्थयात्री फंसे

Kedarnath Yatra Update
रुद्रप्रयाग: Kedarnath Yatra Update: केदारनाथ धाम की यात्रा पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया. आसमान से बरसी आफत के कारण गौरीकुंड पैदल मार्ग से कुछ दूरी पर पहाड़ी भरभराकर टूट गई, जिस कारण पैदल मार्ग बंद हो गया और प्रशासन को यात्रा को रोकना पड़ा. इसके बाद किसी तरह पैदल मार्ग को आवाजाही लायक बनाया गया, जिससे केदारनाथ धाम की ओर से आ रहे तीर्थयात्री को सुरक्षित निकालते हुए गौरीकुंड भेजा गया.
दरअसल, 25 जुलाई देर रात करीब साढ़े तीन बजे गौरीकुंड के पास केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से पैदल मार्ग बाधित हो गया, जिस कारण प्रशासन को यात्रा को रोकना पड़ा. पैदल मार्ग बंद होने से केदारनाथ धाम जाने वाले और धाम से लौटने वाले तीर्थयात्री मार्ग पर फंस गए. मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर आने से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. मार्ग से बोल्डर हटाने को लेकर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ ही अन्य सुरक्षा जवानों ने कड़ी मशक्कत की. दोपहर एक बजे के करीब मार्ग को पैदल आवाजाही लायक बनाया गया, जिसके बाद केदारनाथ धाम से लौट रहे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से गौरीकुंड की ओर भेजा गया.
केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को रोका: पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग के गौरीकुंड के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ लोनिवि के मजदूरों ने पैदल मार्ग से किसी तरह बोल्डर हटाकर मार्ग को आवाजाही लायक बनाया. बताया कि यहां पर मार्ग को चलने योग्य बनाए जाने पर केदारनाथ की ओर से वापस आ रहे यात्रियों को सुरक्षा बलों ने सहारा देकर पार कराया.
वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ की तरफ जाने वाले यात्रियों को मार्ग के पूरी तरह से आवागमन करने योग्य बनाए जाने तक रोका गया है. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सहित आपदा प्रबन्धन की टीमें मौजूद हैं.
आसमानी आफत से तबाही: दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बेड़ू बगड़ और चमेली के बगड़ धार तोक में भारी बारिश ने तबाही मचाई. कई घंटों तक हुई भारी बारिश के कारण पानी के साथ आया मलबा लोगों के घरों में घुस गया. रात को हुए इई भारी बारिश के कारण लोग डरे सहमे रात गुजारने में मजबूर रहे. भारी बारिश के कारण आई आपदा में कई मकान मलबे में दब गए. जबकि कई वाहन में मलबे के चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल प्रशासन मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहा है.