इस सड़क पर ये क्या हो रहा है; 2 मिनट के अंदर 10 से ज्यादा बाइकें गिरीं, धीमे जाने वाले लोग भी गिरते गए, VIDEO चर्चा में

Amroha Road Bikes Slipped and Fell Video Viral

Amroha Road Bikes Slipped and Fell Video Viral

Amroha Road Video Viral: आज सोशल मीडिया पर एक साधारण सी सड़क तब चर्चा का विषय बन गई। जब इस सड़क पर 2 मिनट के अंदर एक के बाद एक 10 से ज्यादा बाइकें गिरती चली गईं। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल यह पूरा वाकया यूपी के अमरोहा का है। यहां सुबह एक सड़क पर 2 मिनट के अंदर एक ही जगह और कुछ-कुछ दूरी पर 10 से ज्यादा बाइकों को फिसलकर गिरते देखा गया। जबकि देखने पर सड़क पर एकदम साफ दिख रही है।

CM योगी के कान में बच्चे की डिमांड; झिझकते हुए कुछ ऐसा मांग लिया की लग गए ठहाके, मासूमियत से भरा ये वीडियो गजब है!

धीमे जाने वाले लोग भी गिरते गए

हैरानी की बात ये थी कि धीमे जाने वाले लोग भी गिरते जा रहे थे। यानि जो बाइक बिलकुल स्लो जा रहीं थीं। वह भी फिसलकर गिर गईं। ऐसा भी नहीं था की सड़क पर कोई तीखा-खतरनाक मोड़ हो, जिससे अचानक आए किसी वाहन के चलते किसी का बैलेंस बिगड़ा हो। सड़क पर फिसल-फिसलकर बाइकें क्यों गिरने लगीं। सोशल मीडिया पर सब यही पूछते नजर आए। किसी ने कहा कि इस सड़क पर ये क्या हो रहा है? कोई बोला सड़क में ऐसा क्या है भाई? किसी ने कहा, अमरोहा में स्पेस टेक्नॉलॉजी वाली रोड बनी है। वहीं कोई बोला सड़क की बनावट में दिक़्क़त है या डीज़ल जैसा कोई पदार्थ गिरा है?

भयानक! टोल प्लाजा पर बेकाबू ट्रक का तांडव; 2 कारों को टक्कर मार धकेलते ले गया, CCTV में कैद हुआ हादसे का पूरा मंजर, देखें

 

फिर अमरोहा पुलिस ने क्या बताया?

मामला चर्चा में आते देख अमरोहा पुलिस ने इस पर बयान जारी किया और कहा, ''सड़क पर पड़े गन्ने के मलबे के कारण बरसात के दौरान फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उक्त स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना बछरायूं पुलिस द्वारा तत्काल ट्रैक्टर एवं शुगर मिल की फायर वाहन के माध्यम से सड़क पर पानी लगवाकर मलबे को साफ कराया गया। सफाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात सड़क पर यातायात सामान्य रूप से सुचारु रूप से संचालित कराया गया। वर्तमान में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।''

'तुम्हारे फूफाजी चाहे राष्ट्रपति हों, चालान तो होगा'; महिला ASP का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया, कार चालक पर की कार्रवाई