BJP leader in Sirsa receives threat call from Pakistani number, police सिरसा में बीजेपी नेता को धमकी, पाकिस्तानी नंबर से कॉल का दावा, पुलिस ने दी सुरक्षा
BREAKING
सोनीपत में प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन, चयनित युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति पत्र वितरित डॉक्टर बनने के लिए काट डाला अपना ही पैर; युवक किसी भी तरह MBBS सीट चाहता था, दिव्यांग कोटे से एडमिशन लेने की योजना बनाई इस सड़क पर ये क्या हो रहा है; 2 मिनट के अंदर 10 से ज्यादा बाइकें गिरीं, धीमे जाने वाले लोग भी गिरते गए, VIDEO चर्चा में अमेरिका को आंख दिखाने वाले भारत के दोस्त से PM मोदी ने की बात, जल्द दिल्ली का दौरा करेंगे ये वैश्विक नेता तूफ़ानी हवाओं से बिगड़ा चंडीगढ़ का पावर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क घंटों बाद दुरुस्त; ब्लैक आउट में 182 ब्रेकडाउन और 34 ट्रांजिएंट फॉल्ट A हुए रिकॉर्ड

सिरसा में बीजेपी नेता को धमकी, पाकिस्तानी नंबर से कॉल का दावा, पुलिस ने दी सुरक्षा

BJP leader in Sirsa receives threat call from Pakistani number

BJP leader in Sirsa receives threat call from Pakistani number, police

हरियाणा के सिरसा जिले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा को पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला गंभीर बना हुआ है। कॉलर की ओर से दिया गया 24 घंटे का अल्टीमेटम मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसके बाद जांगड़ा और उनके परिवार की चिंता बढ़ गई है।

अल्टीमेटम खत्म होने के बाद जांगड़ा के परिजन उनसे मिलने उनके घर पहुंच गए हैं। फिलहाल रोहताश जांगड़ा अपने आवास पर ही मौजूद हैं। उन्हें फोन के माध्यम से संपर्क बनाए रखने और बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।


पुलिस जांच जारी, अब तक ठोस सुराग नहीं

इस मामले में हरियाणा पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। हालांकि मंगलवार से पुलिस लगातार जांगड़ा के घर का दौरा कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हालचाल पूछ रही है। फिलहाल जांच एजेंसियों के हाथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है।


व्हाट्सएप कॉल से दी गई धमकी

धमकी की जानकारी खुद रोहताश जांगड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने उन्हें राजनीति छोड़ने की चेतावनी दी और कहा कि यदि उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।


कौन हैं रोहताश जांगड़ा

रोहताश जांगड़ा वर्ष 1980 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और पार्टी की रणनीति में अहम भूमिका निभाई है। अब तक वे तीन बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में वे सिरसा से भाजपा प्रत्याशी रहे थे।


पुलिस को दी शिकायत, अलर्ट मोड पर प्रशासन

रोहताश जांगड़ा ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही कार्रवाई होगी। पुलिस धमकी देने वाले नंबर की तकनीकी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कौन और किस मकसद से शामिल है।

सिरसा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड अपना लिया है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

वहीं सिविल पुलिस लाइन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि धमकी मामले की तफ्तीश जारी है। जांच के दौरान तकनीकी और कानूनी सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।