सोनीपत में प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन, चयनित युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति पत्र वितरित

Prime Minister's Employment Fair

Prime Minister's Employment Fair

प्रधानमंत्री रोजगार मेला: देशभर में 61 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देकर सशक्त भारत की नींव रखी गई।

सोनीपत में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक ठोस पहल।

पारदर्शी, तकनीक आधारित और तेज़ भर्ती प्रक्रिया से सरकारी सेवाओं में युवा भारत की भागीदारी सुदृढ़।

रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान करता प्रधानमंत्री रोजगार मेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

सोनीपत | 24 जनवरी 2026: Prime Minister's Employment Fair: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की संकल्प सिद्धि की दिशा में आज दिनांक 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री रोजगार मेले के 18वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर देशभर के 45 स्थानों पर चयनित 61,656 युवक-युवतियों, जिनमें 8,000 से अधिक नारी शक्ति शामिल हैं, को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अभियान के अंतर्गत ग्रुप केन्द्र, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.), खेवड़ा, सोनीपत में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, विशेष रूप से अर्धसैनिक बलों में चयनित 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खेवड़ा स्थित सी.आर.पी.एफ. समूह केन्द्र में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री कृष्ण पाल गुर्जर उपस्थित रहे, जिन्होंने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सदैव रोजगार सृजन, नवाचार, तकनीक के उपयोग और नागरिकों को विकास के केंद्र में रखने पर बल दिया है।

नवनियुक्त अभ्यर्थियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से प्रशिक्षण का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है, जहां 1,588 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। यह प्रशिक्षण युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए सक्षम बनाएगा।

इस अवसर पर सी.आर.पी.एफ. समूह केन्द्र खेवड़ा के पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री अजीत सांगवान ने केंद्रीय राज्य मंत्री का अभिनंदन किया तथा नवनियुक्त युवाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में श्री अमित कुमार, कमांडेंट-220 बटालियन; श्री दलजीत सिंह भाटी, द्वितीय कमान अधिकारी; श्री वेदपाल, उप कमांडेंट सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री द्वारा सफल एवं भव्य आयोजन के लिए ग्रुप केन्द्र, सी.आर.पी.एफ., सोनीपत की सराहना की गई।