पंचकूला में 50 वीं वाहिनी आईटीबीपी में केंद्रीय मंत्री ने रोजगार में अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Union Minister handed over Appointment Letters

Union Minister handed over Appointment Letters

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम  18 वें रोजगार मेले में जुड़े

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Union Minister handed over Appointment Letters: 
हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर 26 स्थित आईटीबीपी परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मनोहर लाल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। 
इस दौरान मनोहर लाल ने विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपकर उन्हें बधाई दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रोजगार मेले में कहा कि  देश में 11 लाख युवाओं को इस रोजगार मेले के तहत विभिन्न विभागों में नौकरी दी जा चुकी है। आज भी देशभर में 45 जगहों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 61 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। 
मनोहर लाल ने कहा कि आईटीबीपी के नए बने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को शुभकामनाएं दी और कहा कि शत्रुजीत कपूर ने डीजीपी के साथ ही उनका प्रसाशनिक अनुभव बेहतरीन रहा है। शत्रुजीत कपूर ने बिजली वितरण में एमडी के तौर पर सराहनीय कार्य किया और लाइन लॉस 12 प्रतिशत पर लेकर आए।
मनोहर लाल ने कहा महिलाओं और किसानों को ध्यान में रखकर सरकार ने विशेष कार्य किए है। इसी तरह समाज में जो गरीब औऱ पिछड़े है उनके लिए भी केंद्र और हरियाणा में सरकार ने काम किया है। हरियाणा में युवाओं और महिलाओं की शिक्षा के लिए कई कदम उठाए गए है।
हरियाणा में महिलाओं के लिए अलग से 100 से ज्यादा कॉलेज खोले गए उनके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की
युवाओ की स्किलिंग के लिए कौशल विश्विद्यालय पलवल में खोला गया है। 
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में मनोहर लाल ने हरियाणा की नौकरी व्यवस्था पर पूर्व सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नौकरी पर्ची खर्ची से मिलती थी रिश्तेदारों को नौकरी मिलती थी। पूर्व में जो नेताओ का थैला पकड़ता था औऱ पैसे देते थे उनकी नौकरी लगती थी। 
मनोहर लाल ने कहा हरियाणा में 2014 में सरकार बनने के बाद कड़े फैसले लिए और मैरिट पर नौकरियां दी।
जब मैरिट पर नौकरी दी तब मुझे अपने लोगों के विरोध को भी झेला लेकिन उसके बाद सभी सहमत हुए।
आज हरियाणा में मैरिट पर नौकरी मिलती है ये युवा जानते है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में अनुबंध पर लगे युवाओ को भी जॉब सिक्योरिटी दी गई। अग्निविर के जरिए युवाओ को सेना में भर्ती करने का फैसला हुआ जिसका विपक्ष ने विरोध किया। आज हरियाणा में अग्नीवीरों को अलग से छूट सरकारी नौकरी में दी गई है।
केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए मुद्रा लोन शुरु किया इसी तर्ज पर हरियाणा में मुख्यमंत्री सम्रद्धि योजना शुरू की गई। युवाओं को काम मिले इसके लिए तमाम प्रयास किए गए ताकि युवा भटके नही।
मनोहर लाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना शुरु की। ड्रोन दीदी योजना भी केंद्र सरकार ने शुरू की। महिलाओं ने आर्मी में बड़े-बड़े पदों पर आई हैं आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है।
हरियाणा में किसानों की सुविधा के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू की गई जिससे किसानों को फायदा हुआ है। मनोहर लाल ने कहा आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए मोदी सरकार ने कड़े फैसले लेकर दुश्मनो के दांत खट्टे किए है। पाकिस्तान के साथ जलीय समझौते को भारत ने खत्म किया है और ऑपरेशन सिंदूर जैसे बड़े ऑपरेशन किए है।