पति ने पत्नी को बॉयफ्रेंड संग होटल में पकड़ा; पीछा करते हुए पुलिस लेकर पहुंचा, पहले पत्नी आई कमरे से बाहर, फिर प्रेमी निकला

Jhansi Husband Caught Wife With Her Boyfriend at Hotel Room Video

Jhansi Husband Caught Wife With Her Boyfriend at Hotel Room Video

Husband Caught Wife in Hotel: आजकल के वैवाहिक रिश्ते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टिक नहीं पा रहे। किसी मामले में पति बेवफा निकल जाता है तो किसी मामले में पत्नी का किसी और के साथ संबंध चल रहा होता है। ऐसे में या तो अवैध संबंध का खुलासा होने पर पति-पत्नी का रिश्ता टूट जाता है या फिर कोई एक दूसरे को रास्ते से हटाने के चक्कर में हत्याकांड को अंजाम दे डालता है। फिलहाल तो अब एक मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को होटल में बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पकड़े जाने के बाद पत्नी उल्टा पति से लड़ती रही।

होटल रूम से कपल का सेक्स वीडियो वायरल; खिड़की पर बिना पर्दे के ही इंटिमेट हुआ, बाहर से देखकर चिल्ला रही थी पब्लिक, बनाए वीडियो

पीछा करते हुए पुलिस लेकर पहुंचा

बताया जाता है कि शख्स को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का पता चला था। जिसके बाद उसने पत्नी का पीछा किया और एक होटल में उसे उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। शख्स ने मौके पर पुलिस भी बुलाई हुई थी। जहां पुलिस ने पत्नी को होटल के कमरे से बाहर बुलाकर उससे पूछताक्ष की। जबकि पत्नी बाहर आते ही पति से लड़ने लगी. उसने यह भी कबूला की शख्स उसका पति है लेकिन दोनों 2 साल से साथ नहीं रह रहे हैं। वहीं पत्नी ने यह भी साफ कह दिया कि जिस शख्स के साथ वह होटल आई है। वह उसका बॉयफ्रेंड है। यहां पर कोई तमाशा न बनाया जाये। वहीं पुलिस ने बाद में कमरे में छिपे पत्नी के आशिक को भी बाहर बुलाया। जिससे पूछताक्ष की गई।

 

पति मेरे लिए मर चुका, 3 साल पहले हुई थी शादी

होटल में बॉयफ्रेंड संग पकड़े जाने पर पत्नी का पारा पति पर जबरदस्त चढ़ा हुआ था। उसने कहा कि ये उसका पति तो है लेकिन उसके लिए मर चुका है। वह पति से बार-बार कह रही थी कि उसने उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी। वो है कौन उसे कुछ बोलने वाला। वह कहने लगी कि वह अपनी मर्जी से आई है और अब प्रेमी के साथ ही रहेगी। बताया जाता है कि दोनों की शादी 3 साल पहले हुई थी। लेकिन दोनों करीब 2 साल से साथ नहीं रह रहे थे। हालांकि दोनों के बीच अब तक तलाक नहीं हुआ था. वहीं तमाम रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति पर केस भी कर रखा है। पति उसे पैसे भी दे रहा था और वह एलिमनी मांग रही है।

ये 2 वीडियो सामने आए