BREAKING
लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

लखनऊ में शहीद पथ पर चलती कार से फायरिंग: पीड़ित बोला- 2 गोलियां चलाई, आरोपी ने इंस्टा पर रील डाल दबंगई दिखाई

Firing from a moving car on Shaheed Path in Lucknow

Firing from a moving car on Shaheed Path in Lucknow

Firing from a moving car on Shaheed Path in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर एक बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग पुरानी रंजिश के चलते की गई. बदमाश ने कार सवार युवक पर निशाना साधते हुए गोलियां बरसाईं, लेकिन गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया. गोलियां उसकी कार के दरवाजे और शीशे में लगीं.

आरोपी की पहचान रितिक पोखाल उर्फ भोला के रूप में हुई है. उसने चलती कार पर दो राउंड फायर किया और फरार हो गया. घटना के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर दबंगई दिखाने के लिए एक इंस्टाग्राम रील भी पोस्ट की और लिखा — अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है. इस पोस्ट के बाद पीड़ित और उसके परिवार में दहशत फैल गई है.

रितिक लखनऊ में गैंग चलाता है

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि रितिक पोखाल पहले भी धमकी दे चुका है और दीपावली के दिन उसने उसके घर के बाहर तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं, उस दिन भी आरोपी ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किए थे. पीड़ित ने आरोप लगाया कि रितिक लखनऊ में एक गैंग चलाता है और इलाके में अवैध वसूली करता है. उसका आतंक इतना है कि कई लोग उसके खिलाफ शिकायत करने से डरते हैं.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, बिजनौर थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी रितिक के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें रंगदारी, मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ के मामले शामिल हैं. पुलिस ने फायरिंग की जगह से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी रितिक पोखाल सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रीलें बनाता रहा है. पुलिस ने उसके अकाउंट की निगरानी शुरू कर दी है और डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

एडीसीपी दक्षिण लखनऊ ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और अपराधी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

इस फायरिंग कांड के बाद से शहीद पथ इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की होती, तो बड़ी वारदात हो सकती थी.