जैन समाज को एकजुट करने में जीतो का बड़ा योगदान: गुलाब चंद कटारिया
Jito has made a huge Contribution
जैन समाज की राज्यपाल से सौहार्दपूर्ण भेंट, समाज में शांति, करुणा और सहअस्तित्व का संदेश
चंडीगढ़, 21 अक्तूबर: Jeeto has made a huge Contribution: राजभवन, चंडीगढ़ में जीतो चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से सौहार्दपूर्ण भेंट की। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो)चंडीगढ़ चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने क्षमावाणी पर्व के सफल आयोजन हेतु राज्यपाल को धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री कटारिया ने जीतो संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन समाज को एकजुट करने में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान है। जैन समाज के देश के हर क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कटारिया ने कहा कि जैन धर्म के सिद्धांत आज भी समाज में शांति, करुणा और सह-अस्तित्व का प्रेरक संदेश देते हैं। समाज को एकता, सादगी और आत्मसंयम का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि ट्राईसिटी के सभी संस्थाओं के सदस्य अपने घरों में मासिक बैठकें आयोजित करें ताकि आपसी सौहार्द और धर्म भावना को और अधिक बल मिले। श्री कटारिया ने नवकार मंत्र समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल रहे। यह अपने आप में समाज के दृष्टिकोण को दर्शाता है। जीतो की टीम ने राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर आभार व्यक्त किया। भेंट करने वाली टीम में जीतो चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन लोकेश जैन, वाइसचेयरमैन एवं श्री दिगंबर जैन सोसाइटी, चंडीगढ़ के प्रधान धर्मबहादुर जैन, जीतो के वाइस चेयरमैन एवं दैनिक अर्थप्रकाश के प्रधान संपादक महावीर जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री चंडीगढ़ चैप्टर समीर जैन, एग्जीक्यूटिव मेंबर अरुण जैन इत्यादि मौजूद थे।