'मारीच की तरह आया और यूपी पुलिस ने...', दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले पर गरजे CM योगी

CM Yogi Roared on the Firing Incident

CM Yogi Roared on the Firing Incident

CM Yogi Roared on the Firing Incident: उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. वहीं दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. सीएम ने फायरिंग मामले में गिरफ्तार एक शूटर की तुलना राक्षस मारीच से की है.

शनिवार (20 सितंबर) को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपने कल देखा कि महिला संबंधी अपराध में शामिल एक अपराधी बाहर (राज्य से बाहर) से आया था. वह संभवतः मारीच (वेश बदलने में माहिर राक्षस) की तरह घुसा था, लेकिन जब उत्तर प्रदेश पुलिस की गोली उसे लगी, तो वह चिल्ला रहा था कि वह गलती से उत्तर प्रदेश में घुस आया और अब कभी ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा’.

‘हर अपराधी को राज्य से बाहर जाना होगा’

समारोह में सीएम ने कहा कि ‘हर उस अपराधी को ऐसा (राज्य से बाहर जाना) ही करना होगा जो महिला सुरक्षा को नुकसान पहुंचाएगा, जो उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता में बाधा बनने की कोशिश करेगा’. सीएम योगी ने अपने संदेश में ये साफ कर दिया है कि अगर प्रदेश में कोई भी गलत काम करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

इधर बरेली पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक घर पर गोलीबारी करने वाले पांच शूटरों में से एक आरोपी रामनिवास को उसके साथी अनिल के साथ बीते शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि मुठभेड़ बरेली में हुई, जिसमें आरोपी रामनिवास के पैर में गोली लगी.

‘बाबा के यूपी में कभी नहीं आएंगे साहब’

घटना के वायरल वीडियो में रामनिवास हाथ जोड़कर जमीन पर लेटा हुआ दिख रहा है और कह रहा है, ‘बाबा के यूपी में कभी नहीं आएंगे साहब’. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से .32 बोर की पिस्तौल, चार कारतूस और चार खोखे भी बरामद किए. आर्य ने बताया कि पूछताछ में रामनिवास ने गोलीबारी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और यह भी बताया कि वह घटना के बाद से फरार था.

दो शूटर मुठभेड़ में ढेर

इससे पहले पुलिस ने गोलीबारी में शामिल दो शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया था. मारे गए आरोपियों की पहचान रविन्द्र उर्फ कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण निवासी गोहना रोड, सोनीपत के रूप में हुई थी. इस दौरान ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद किए गए थे. दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े थे.

एक्ट्रेस के घर पर हुई थी फायरिंग

दरअसल बीते 12 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे बरेली में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पटानी के घर पर करीब 9 राउंड फायरिंग की थी. हमले के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी और इसे एक्ट्रेस की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया था.