योगी से कहा गया, वहां गए तो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनोगे; यूपी CM ने 'भूत' वाला किस्सा भी सुनाया, अपनी जिद पर रात में रुके

UP CM Yogi Adityanath Gautam Buddha Nagar Story News Update

UP CM Yogi Adityanath Gautam Buddha Nagar Story News Update

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब यह कहा गया कि अगर वह गौतम बुद्ध नगर गए तो दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। क्योंकि वहां जाने पर कोई दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाया। वहीं यह बात सुनने पर सीएम योगी ने यह तय कर लिया कि अब तो वह जरूर गौतम बुद्ध नगर जाएंगे और यह जानेंगे कि इसे अभिशाप क्यों बनाया गया। भले ही उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी कल की आज चली जाये। बता दें कि, बीते कल गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने खुद यह पूरा किस्सा सुनाया है।

योगी सरकार ने यूपी को दी नई पहचान; अपराध पर लगाम लगा प्रदेश को प्रगतिशील बनाया, उद्योग-निवेश को बढ़ावा देकर रोजगार पर ज़ोर

सीएम योगी ने कहा, ''गौतम बुद्ध नगर को लूट का अड्डा बना दिया गया था। बेमानी का एक नया जरिया बन चुका था और ये कह दिया गया था कि अगर कोई मुख्यमंत्री वहां जाएगा तो दोबारा वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकेगा। तब मैंने कहा था कि फिर तो मैं जरूर जाऊंगा। भले ही मुख्यमंत्री की कुर्सी कल की आज चली जाये। इसलिए मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं वहां गया क्योंकि मुझे जानना था कि आखिर इसे अभिशाप क्यों बनाया गया। वहां जाने के बाद मुझे पता लगा कि जो लोग लूट-खसोट करने वाले थे, उन्होंने ही ये अफवाह फैलाई हुई थी कि कोई मुख्यमंत्री जाएगा तो वह दोबारा नहीं बनेगा।''

योगी ने कहा कि, ''मैं पहला व्यक्ति हूं, जो 5 साल लगातार मुख्यमंत्री रहने के बाद जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से फिर से चुनकर आया हूं। योगी ने आगे कहा कि, बिजनौर के बारे में भी यह बोला जाता था कि मुख्यमंत्री को रात में वहां नहीं रुकना चाहिए। इसके बाद मैंने ये ठान लिया कि मैं तो वहां जरूर रुकूँगा। इसलिए मैं वहां गया भी और रात में वहां रुका भी। इसी तरह आगरा के सर्किट हाउस के बारे में कहा जाता था कि वहां नहीं रुकना चाहिए। वहां भूत आ जाता है। इसलिए जब मैं आगरा गया तो रात में उसी सर्किट हाउस में जाकर रुका। सोचा मैं भी भूत से साक्षातकार कर लूं।''

सीएम योगी ने कहा कि, जब कुछ करने की जिद हो तो कोई भी बाधा आपके मार्ग की बाधा नहीं बन सकती। यही जिद विकास के लिए भी आपके मन में होनी चाहिए। न कि अपना काम बनाने के लिए व्यक्तिगत स्वार्थ की जिद होनी चाहिए। हमेशा वही कार्य होना चाहिए जो समाज और राष्ट्र के लिए उपयुक्त हो। जो देश के लिए अनकूल हो, देश को आगे ले जाने वाला हो, समाज का हिट करे। योगी ने कहा कि अगर पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में विकास के काम करने में हम सक्षम हुए हैं तो वह समाज और राष्ट्र कल्याण की जिद ही है।''