पलवल फ्लाईओवर पिलरों से हटाई जा रही अवैध पेंटिंग और विज्ञापन

Illegal Paintings and Advertisements being Removed

Illegal Paintings and Advertisements being Removed

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Illegal Paintings and Advertisements being Removed: राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डीए टोल रोड ने पलवल फ्लाईओवर के नीचे पिलरों पर की गई अवैध स्कूल, कोचिंग और राजनीतिक प्रचारक पेंटिंग व विज्ञापनों को हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। संबंधित पिलरों पर पुनः पेंट कर सभी अवैध प्रचारों को पूरी तरह मिटाया जा रहा है।
एनएचएआई अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा उसके ढांचों पर किसी भी प्रकार की अवैध पेंटिंग, पोस्टर या विज्ञापन सहन नहीं किए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति या संस्था ऐसा करती पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीए टोल रोड के प्रोजेक्ट हेड अविनाश त्यागी ने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पेंटिंग और विज्ञापनों को हटाना हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि भविष्य में ऐसे कार्यों से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आमजन से सहयोग की अपील की है ताकि राजमार्ग की सुंदरता और सुरक्षा दोनों को बनाए रखा जा सके।