अवैध कॉलोनियों पर चला YEIDA का बुलडोजर, 2500 करोड़ की जमीन कराई मुक्त

YEIDA's Bulldozer Ran on Illegal Colonies

YEIDA's Bulldozer Ran on Illegal Colonies

YEIDA's Bulldozer Ran on Illegal Colonies: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यमुना अथॉरिटी) ने जेवर एयरपोर्ट के आसपास लगातार हो रहे अवैध निर्माणों और कॉलोनाइजिंग पर बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को प्राधिकरण ने झाझर और ककोड़ गांव में बुल्डोजर चलाकर करीब 250 बीघा अधिसूचित भूमि को कब्जामुक्त कराया. इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 हजार 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

प्राधिकरण की टीम ने ऐरोनेस्ट कॉलोनाइजर (झाझर), श्री राधा गौरी एनक्लेव (ककोड़) और रुद्र प्रॉपर्टीज (ककोड़) जैसी अवैध कॉलोनियों को निशाना बनाया. अधिकारियों के अनुसार, इन कॉलोनियों में कॉलोनाइजर भोले-भाले खरीदारों को गुमराह करके जमीन बेच रहे थे. कार्रवाई के दौरान विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रशासन और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही.

इस कार्रवाई के निर्देश यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मेधा रूपम ने दिए थे. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जेवर एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटे क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. प्राधिकरण ने आम जनता को सतर्क रहने की भी अपील की है.

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि कोई भी फर्जी कॉलोनाइजर या प्रॉपर्टी डीलर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है, इसलिए जमीन या प्रॉपर्टी खरीदते समय पूरी जांच करना आवश्यक है. यमुना प्राधिकरण की यह कार्रवाई न केवल अवैध अतिक्रमण रोकने में अहम है, बल्कि क्षेत्र के नियोजित और व्यवस्थित विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे इलाके में स्थिरता और सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.