राहत! दूध-घी और मक्खन हुआ सस्ता; मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्टों की कीमत घटाई, GST में कटौती के बाद फैसला, नई रेट लिस्ट

Mother Dairy Milk and Other Products Price Reduce After New GST Rates
Mother Dairy Milk Price: महंगाई से जूझ रहे आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमत घटाने की घोषणा की है। इस नामी डेयरी कंपनी ने अपने टेट्रा पैक दूध (1 लीटर) की कीमत में 2 रुपये की कटौती का फैसला लिया है। वहीं दूध के अलावा मदर डेयरी ने पनीर, घी और मक्खन समेत अपने अन्य प्रोडक्ट्स की कीमत भी कम कर दी है। 22 सितंबर 2025 से मदर डेयरी के सभी प्रोडक्टों को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
GST में कटौती के बाद फैसला
मदर डेयरी ने ये फैसला GST में कटौती के बाद लिया है। मदर डेयरी का उद्देश्य ग्राहकों को जीएसटी का पूरा फायदा पहुंचाने का है। ज्ञात रहे कि, हाल ही केंद्र सरकार ने GST दरों में कटौती का बड़ा फैसला लिया था। जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% के टैक्स स्लैब हटा कर सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब रखने का फैसला किया है। इसके अलावा 40% का एक नया स्लैब विलासिता व लग्जरी चीजों पर लागू किया जा रहा है। GST परिषद का यह फ़ैसला 22 सितंबर से लागू होगा।
मदर डेयरी की नई रेट लिस्ट