जसवीर सिंह गढ़ी करेंगे बाढ़ प्रभावित डेरा बाबा नानक के गाँवों का दौरा

Flood Fury in Punjab

Flood Fury in Punjab

चंडीगढ़, 7 सितंबर: Flood Fury in Punjab: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी दिनांक 8 सितंबर 2025 को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा करेंगे और साथ ही बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री वितरित करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि स. जसवीर सिंह गढ़ी की प्रेरणा से लुधियाना की संत सिपाही सोसाइटी और भाई दविंदर सिंह द्वारा बाढ़ पीडि़तों के लिए एकत्र की गई राहत सामग्री और दवाइयाँ लेकर रड़ेवाली और मंसूर झंगी में बाढ़ पीडि़तों को वितरित की जाएंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि तप अस्थान खुरालगढ़ साहिब से संत बाबा केवल सिंह चाकर भी आवश्यक दवाइयाँ लेकर जसवीर सिंह गढ़ी के साथ जाएंगे।