नेशनल अवार्डी अध्यापकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बाढ़ राहत कार्यों के लिए दिए 1.25 लाख रुपये

नेशनल अवार्डी अध्यापकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बाढ़ राहत कार्यों के लिए दिए 1.25 लाख रुपये

National Awardee Teachers Donated Rs 1.25 lakh

National Awardee Teachers Donated Rs 1.25 lakh

 मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान देने हेतु शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को चेक सौंपा गया

चंडीगढ़, 7 सितंबर: National Awardee Teachers Donated Rs 1.25 lakh: पंजाब के लिए इस कठिन समय में एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए नेशनल अवार्डी टीचर्स एसोसिएशन (नाटा) पंजाब ने राज्य सरकार के बाढ़ राहत कार्यों में अपना योगदान देने हेतु शिक्षक दिवस के अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस को 1.25 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

डॉ. बलराम शर्मा की अगुवाई में नाटा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान हेतु स हरजोत सिंह बैंस से मुलाकात की और राज्य को इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।

स हरजोत सिंह बैंस ने नेशनल अवार्डी अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये शिक्षक शिक्षा विभाग का गौरव हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अध्यापकों की पहल और सामाजिक भाईचारे को और सुदृढ़ बनाने की भावना की सराहना की।

डॉ. बलराम शर्मा, अमरजीत सिंह चहल तथा नाटा के अन्य सदस्य शिक्षा मंत्री को भरोसा दिलाया कि नाटा पंजाब, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान को कम करने हेतु अपना समर्थन जारी रखेगा, जो उनके शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और सुहृद भावना को दर्शाता है।
इन अध्यापकों ने कहा कि इस कार्य हेतु उन्हें प्रेरणा शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस से मिली, जो स्वयं रोपड़ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की अगुवाई कर रहे हैं।