दिल्ली के रोहिणी में एनकाउंटर, सिग्मा एंड कंपनी का खात्मा, बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हुए ढेर

दिल्ली के रोहिणी में एनकाउंटर, सिग्मा एंड कंपनी का खात्मा, बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हुए ढेर

Encounter in Rohini

Encounter in Rohini

नई दिल्ली: Encounter in Rohini: राजधानी दिल्ली के रोहिणी में बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर बिहार के चार बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला। जानकारी के मुताबिक बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी बिहार चुनाव में भी किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।

इन बदमाशों की पहचान भी हो गई है। एनकाउंटर में रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद सभी को रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। ये सभी सिग्मा गैंग के बताए जा रहे हैं।

एनकाउंटर में दो से तीन पुलिसकर्मी घायल

सूत्रों के अनुसार, एनकांउटर में कम से कम दो से तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का नेतृत्व डीसीपी संजीव यादव कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की तलाश लंबे समय से चल रही थी। बुधवार देर रात इन बदमाशों का लोकेशन रोहिणी में मिली, जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया।

बिहार में इन बदमाशों का था आतंक

ये लोग बिहार में हत्या और आपराधिक साजिश समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित थे और कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली और नेपाल के बीच घूम रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि रंजन पाठक और बिमलेश महतो पर आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कई मामले दर्ज हैं, जबकि अमन ठाकुर पर गुड्डू ठाकुर नाम के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। इन लोगों पर चुनाव में वारदात देने का भी आरोप लग रहा है।

सभी बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है

इन बदमाशों की कुंडली खंगाली जा रही है ताकि अन्य बदमाशों को दबोचा गचा। दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस राजधानी में गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समन्वय कर रही हैं। जांचचकर्ता अब इस गिरोह और अन्य संगठित आपराधिक नेटवर्क के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं।