देवरिया स्टेशन पर किन्नरों ने मचाया उत्पात, वसूली की शिकायत पर पहुंचे RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Eunuchs Create Ruckus in Train
Eunuchs Create Ruckus in Train: उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर कुछ किन्नरों ने जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रविवार रात का है, जब देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने ट्रेन में हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए एक आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे. तभी ये हंगामा हुआ.
चेकिंग के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर को किसी ने बताया कि किन्नर यात्रियों को परेशान कर रहे हैं, जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. उन्होंने किन्नरों को ऐसा करने से मना किया और कहा कि अगर आप बात नहीं मानते हैं तो एक्शन लिया जाएगा. इस बात पर किन्नर उग्र हो गए और उनसे कहासुनी करने लगे. कहासुनी के बाद वह मारपीट पर उतारू हो गए और हाथों में डंडा लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया.
यात्रियों को परेशान करने का आरोप
इस घटना से रेलवे स्टेशन परिसर पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में किन्नर आरपीएफ इंस्पेक्टर के पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक किन्नर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे थे, जो यात्री पैसे नहीं दे रहे थे. उन यात्रियों को वह परेशान कर रहे थे. इसके लिए जब आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मना किया तो उनके साथ बहस शुरू कर दी.
दो किन्नरों को हिरासत में लिया गया
इस दौरान शिकायत करने पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने किन्नरों को समझाते हुए कहा कि यात्रियों को परेशान मत करो, जिस पर ये दबंग किन्नर बिफर पड़े और जमकर कहासुनी करने लगे. इसके बाद देखते ही देखते इन किन्नरों ने इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया और प्लेटफार्म पर हाथों में डंडा लेकर उन्हें दौड़ा लिया. किन्नरों पर आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है. इसके बाद आरपीएफ टीम ने किसी तरह मामले को शांत कराया और दो किन्नरों को हिरासत में लिया. इस घटना को लेकर आरपीएफ टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.