डोनाल्ड ट्रंप का 'अंतिम संस्कार'; 13वें दिन 'तेरहवीं' और 'मृत्युभोज' भी होगा, भारत पर 50% ट्रैरिफ लगाने पर भगवा पार्टी का अनोखा विरोध

Donald Trump Symbolic Funeral in Bhopal Madhya Pradesh
Donald Trump Antim Sanskar: टैरिफ-टैरिफ खेल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत में विरोध तेज हो गया है। 50% टैरिफ लगाने को लेकर भारत के लोग इस कदर नाराज हैं कि डोनाल्ड ट्रंप का 'अंतिम संस्कार' ही कर दे रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल में भगवा पार्टी के लोगों ने टैरिफ के अनोखे विरोध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार किया है।
लोगों ने ट्रंप की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। डोनाल्ड ट्रंप के लिए बाकायदा अर्थी सजाई गई थी। जिस पर ट्रम्प की तस्वीर लगी हु थी। इसके साथ ही ट्रंप की नकली अर्थी पर मटकी, कंडे, जूते-चप्पल भी रखे गए थे। इसके बाद ट्रंप के प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार में ट्रंप को मुखाग्नि भी दी गई। भगवा पार्टी के लोगों का यह भी कहना था कि, 13वें दिन 'तेरहवीं' और 'मृत्युभोज' भी कराया जाएगा।
प्रदर्शन में ट्रंप के खिलाफ जमकर नारेबाजी
डोनाल्ड ट्रंप की नकली शव यात्रा निकालते हुए भगवा पार्टी के लोग प्रदर्शन में ट्रंप के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। नारेबाजी के साथ-साथ पोस्टर भी लहराये जा रहे थे। किसी पोस्टर में लिखा था, ट्रंप मुर्दाबाद तो किसी पोस्टर में लिखा था- 'दोस्ती की आड़ में वार, नहीं चलेगा अत्याचार', किसी पोस्टर में लिखा- 'ट्रंप की टैरिफ की तलवार, काटेगा स्वदेशी का व्यापार'. इसी तरह और भी कई स्लोगन ट्रंप के खिलाफ पोस्टर में लिखे गए थे।
भगवा पार्टी के लोगों का कहना था कि ट्रंप पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के साथ 'गद्दारी' कर रहे हैं। लोगों का कहना था कि, ट्रंप पाकिस्तान का साथ देकर उसे भारत के खिलाफ बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरी तरफ विकसित होते भारत को वह पीछे करना चाहते हैं। भगवा पार्टी के लोगों ने कहा कि, आने वाले समय में 'स्वदेशी अपनाओ अभियान' चलाया जाएगा। अमेरिका के सामानों के बहिष्कार की मुहिम चलाई जाएगी।
अमेरिका चुनाव में ट्रंप के लिए हवन करने वाले लोग कहां?
आपको याद होगा कि जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ तो उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए भारत में भी अलग ही क्रेज दिखा। यहां लोग ट्रंप के लिए वोट तो कर नहीं सकते थे ऐसे में उन्होंने ट्रंप के लिए हवन किया और भगवान से ट्रंप को चुनाव जिताने की मांग की। लेकिन लोगों के हवन की लाज ट्रंप ने नहीं रखी और भारत पर 50% टैरिफ लादने पर एक बार भी नहीं सोचा।
भारत पर 50% टैरिफ का दबाव बना रहे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन दिनों भारत को निशाने पर ले रखा है। रूस से तेल खरीद को लेकर वह भारत पर टैरिफ अटैक कर रहे हैं। ट्रंप ने जहां पहले 7 अगस्त से 25% टैरिफ भारत पर लागू करने का फैसला किया तो वहीं 27 अगस्त से उन्होंने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। मतलब ट्रंप ने अपनी जिद में भारत पर 50% का टैरिफ लाद दिया है। इसी के साथ ही ट्रंप आने वाले समय में भारत पर अन्य प्रतिबंध लगाने की भी धमकी लगातार दे रहे हैं।