वोटों का डाका डालकर जीता चुनाव, सरकार सदन की मर्यादा गिरा रही है : जयराम ठाकुर
Elections were Won by Robbing Votes
शिमला। Elections were Won by Robbing Votes: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा उपचुनाव में वोटों का डाका डालकर जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि महिला मंडलों को पचास–पचास हजार रुपए और एक हज़ार से अधिक महिलाओं के खातों में 4500–4500 रुपए डालकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया।
जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मामले में सदन में पूछे गए सवालों के जवाब सरकार लगातार टाल रही है। “जब जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) से मिल सकती है तो विधानसभा में क्यों नहीं दी जा रही? डेढ़ साल से आंकड़े एकत्र करने का बहाना बनाकर सूचना छिपाई जा रही है। यह सदन और पीठ दोनों का अपमान है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार झूठ बोलकर और जानकारी छुपाकर अपनी नाकामियों को ढकने का प्रयास कर रही है। “हिमाचल की संपत्तियां बेची जा रही हैं, पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन बेचने का प्रयास हुआ जिस पर न्यायालय ने रोक लगाई। सरकार प्रदेश को भगवान और झूठ के भरोसे नहीं छोड़ सकती,” जयराम ठाकुर ने कहा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में वोट चोरी का आरोप लगाती है लेकिन हिमाचल में उसकी ही सरकार वोटों का डाका डाल रही है। विपक्ष को जवाब न मिलने पर सदन से वॉकआउट करना पड़ा।