पुलिस ने घरों की सीढ़ियों के नीचे लगे पानी के मीटर चोरी करने वाले आरोपी को किया काबू

पुलिस ने घरों की सीढ़ियों के नीचे लगे पानी के मीटर चोरी करने वाले आरोपी को किया काबू

Police Arrested the Accused

Police Arrested the Accused

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से। चोरी किए 8 पानी के मीटर बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the Accused: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने घरों की सीढ़ियों के नीचे लगे पानी के मीटर चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहाली जगतपुरा के रहने वाले 19 वर्षीय नदीम अली के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के कुल 8 पानी के मीटर बरामद किए। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि पानी के मीटर चोरी करने वाला आरोपी जगतपुरा में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 47 निवासी वरुण अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि  31 अगस्त 2025 को सुबह जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि पड़ोसी सीढ़ियों के पास इकट्ठे हुए थे। जाँच करने पर पता चला कि सीढ़ियों के नीचे लगे पानी के मीटर गायब थे और पानी लीक हो रहा था। जिसमें सेक्टर 47सी में कई घरों में लगे पानी के मीटर चोरी पाए गए।