सुमित गौड़ व नितिन सिंगला आदि ने किया बाढ़ प्रभाावित क्षेत्रों का जायजा

सुमित गौड़ व नितिन सिंगला आदि ने किया बाढ़ प्रभाावित क्षेत्रों का जायजा

Took Stock of the Flood Affected Areas

Took Stock of the Flood Affected Areas

लोगों से मिले कांग्रेसी नेता, बोले सरकार व प्रशासन नहीं उठा रहे उचित कदम 

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Took Stock of the Flood Affected Areas: हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना से सटे गांवों व कालोनियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है, जिससे लोगों का जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। इसी के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ व प्रदेश प्रवक्ता नितिन सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीरज गुप्ता, बंटी चौधरी आदि ने बाढ़ प्रभावित कालोनियों व गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान सभी कांग्रेसजनों ने बसंतपुर कालोनी व अन्य जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया और वहां प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामात देखे, जो कि नाकाफी नजर आए। कांग्रेसी नेताओं को लोगों ने बताया कि प्रशासन ने तो उनके रहने-सोने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है और न ही खाने-पीने के  ही इंतजामात किए है, जिसके चलते उन्हें परेशानियां पेश आ रही है। सुमित गौड़ व नितिन सिंगला ने कहा कि बाढ़ का पानी गांवों व कालोनियों में घुस गया है, लोगों के आशियाने डूबने लगे है, लेकिन सरकार और प्रशासन अभी मौन बना हुआ है, अगर समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए गए तो लोगों को परेशानियां पेश आ सकती है। कांग्रेसी नेताओं ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपदा के इस दौर में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है और उनकी हरसंभव मदद करेगी और प्रशासन को भी सतर्क करेगी कि वह लोगों की मदद के लिए कारगर कदम उठाएं।