अबे जूता से मारूंगा यहीं खत्म हो जाएगा, प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों को दारोगा ने मारी लात, वीडियो वायरल
Police Officer Kicked the Youth
Police Officer Kicked the Youth: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दारोगा की बीच सड़क पर दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में दरोगा सड़क पर खड़े तीन लड़के बाइक से जा रहे थे. इस दौरान चेकिंग के नाम पर दरोगा का पारा हाई हो गया. दरोगा ने लड़कों को जूता से पीटते हुए मां-बहन की गालियां दी.
मामला अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के गोरियाबाद चौकी क्षेत्र के जगदीशपुर रोड़ का है. गोरियाबाद चौकी पर तैनात दरोगा चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा जगदीशपुर रोड पर चेकिंग लगाए थे. इस दौरान एक बाइक से तीन लड़के जा रहे थे. दरोगा ने उनकी बाइक रोकी और पूछताछ करने लगे. पूछताछ के दौरान दरोगा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. दरोगा ने पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम किया है.
दरोगा ने युवकों को जूते से मारा
बाइक सवार लड़कों को सड़क पर जूते से मारने लगे. वहीं एक लड़का मार खाने से गिर पड़ा और मारने का विरोध करने लगा, तब दारोगा ने वर्दी की हनक दिखाते हुए मां-बहन की गालियां देने लगा. लड़कों को लुटेरा बताते हुए अभद्रता करने लगा. लोगों ने दरोगा द्वारा युवकों की मारपीट करने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरह की कार्रवाई से परहेज करना चाहिए. वहीं युवकों ने आलाधिकारियों ने शिकायत करने की बात कही. हालांकि दरोगा की तरफ से कहा गया कि तीनों युवकों को रोका गया था लेकिन वो भागने की कोशिश कर रहे थे.
विरोध के बाद मामले को दबाने की कोशिश
इस पूरे मामले पर पुलिस पर्दा डालने में जुटी हुई है. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह का सीयूजी और पर्सनल नंबर पर दो बार फोन लगाया गया, लेकिन फोन नहीं उठा. इसके बाद सर्किल सीओ अखिलेश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने मामले पर बोलने से मना कर दिया. थाना प्रभारी विनोद सिंह तो सबसे आगे निकल गए. उन्होंने बताया कि गाड़ी का चलान किया गया है. बाकी वीडियो एआई द्वारा निर्मित बताया.