निक्की का भाई भी निकला दहेज लोभी, पत्नी को मारपीट के बाद छोड़ चुका है, मांगता था Scorpio कार
Nikki Murder Case
Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा का निक्की हत्याकांड सुर्खियों में है. वजह इस हत्याकांड में दिन-प्रतिदिन हो रहे नए खुलासे. निक्की का खुद का परिवार (मायका पक्ष) भी सवालों के घेरे में आ गया है. दरअसल, निक्की की भाभी (भाई रोहित की पत्नी) ने अब निक्की के परिवार पर दहेज को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मीनाक्षी भाटी ने कहा कि ननद निक्की, कंचन और सास सहित पूरा परिवार उसके साथ मारपीट करता था. उसने नौ साल से घर छोड़ रखा है. ये लोग कभी कुछ मांग करते हैं तो कभी कुछ मांग करते हैं. पूरा परिवार दहेज लोभी है.
निक्की के भाई रोहित की पत्नी मीनाक्षी ने मीडिया से बातचीत की और अपनी आपबीती सुनाई. मीनाक्षी ने कहा कि उसकी शादी 2016 में हुई थी. परिवार की तरफ से सियाज गाड़ी दहेज में दी गई थी, लेकिन इन लोगों को स्कॉर्पियो चाहिए थी. इसी बात को लेकर ये लोग रोजाना मारपीट किया करते थे. इस मारपीट में रोहित, उसकी मां कंचन और बहन निक्की-कंचन भी साथ दिया करती थीं. यह सभी लोग मेरे साथ मारपीट करते थे. मेरे पास फोन तक नहीं होता था, जिससे कि मैं अपने घर तक बात नहीं करती थी.
टॉर्चर के कारण ससुराल छोड़ दिया
मीनाक्षी ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर मुझे इतना टॉर्चर किया गया कि मैंने ससुराल छोड़ दिया. नौ साल से मैं अपने घर पर ही हूं. अब हमारा तलाक का केस चल रहा है. मीनाक्षी ने आज इतने साल से घर पर हूं. कभी निक्की के परिवार ने उसकी हाल खबर नहीं ली, ले जाना तो दूर की बात है. सुलह-समझौते तक की कोशिश नहीं की गई. अगर वो ले भी जाते तो मैं नहीं जाती. कौन रोज-रोज की मारपीट झेलता. अब तलाक ही हो जाए तो अच्छा रहेगा.
विपिन निक्की से बहुत प्यार करता था
वहीं निक्की को लेकर मीनाक्षी ने बताया कि विपिन निक्की से बहुत ज्यादा प्यार करता था. उसने उसका टैटू भी हाथ पर बनवाया हुआ है. वह इस तरह की घटना कर ही नहीं सकता. निक्की ने खुद ही आग लगाई है.
बता दें कि निक्की (26) को उसके ग्रेटर नोएडा के सिरसा स्थित घर में पति द्वारा पेट्रोल डालकर जला दिया गया था. इस काम में उसकी मां और भाई ने भी साथ दिया था. दिल्ली के एक अस्पताल ले जाते समय निक्की की मौत हो गई थी. इस घटना के वीडियो भी सामने आए थे, जिसे उस समय घटनास्थल पर मौजूद निक्की की बहन कंचन ने बनाया था.
विपिन का परिवार गिरफ्तार
इस मामले में विपिन, उसके माता-पिता सतवीर और दया और भाई रोहित को गिरफ्तार किया गया है. विपिन को रविवार को उस समय पैर में गोली मारी गई थी, जब वह कथित तौर पर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. निक्की के परिवार का आरोप है कि 2016 में शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था. हालांकि उन्होंने उसे एक स्कॉर्पियो एसयूवी, मोटरसाइकिल और गहने दिए थे. उनका दावा है कि बाद में निक्की पर 36 लाख रुपए और एक लग्जरी कार के लिए दबाव डाला जा रहा था.