लखनऊ में सीबीआई का एक्शन: 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Lucknow CBI Action

Lucknow CBI Action

Lucknow CBI Action: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन को गिरफ्तार किया. इन दोनों इंस्पेक्टरों को लखनऊ के देवा नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन अहमद से 10 लाख रुपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

इन लोगों ने गयासुद्दीन अहमद को प्रतिबंधित दवाई ‘कोडीन सिरप’ बेचने के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए वसूले थे. कोडीन सिरप बेचने के आरोप में इंस्पेक्टर महिपाल ने रोशन लाल को पकड़ा था. इसी केस में गयासुद्दीन अहमद को फंसाने की धमकी देकर रकम वसूली गई थी.

घूस में दिए गए 10 लाख रुपए बरामद

CBI ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, रवि रंजन, गयासुद्दीन अहमद और सुनील जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया. साथ ही CBI ने गयासुद्दीन अहमद को भी गिरफ्तार किया. साथ ही घूस में दिए गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी

बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सीबीएन के दो आरोपी निरीक्षकों, एक प्राइवेट नर्सिंग होम के मालिक समेत तीन निजी व्यक्तियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप है कि सीबीएन, लखनऊ के दो इंस्पेक्टरों और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने लखनऊ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम के मालिक को प्रतिबंधित दवा की खरीद के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी.