हैट्रिक झटकी, 5 बल्लेबाज किए ढेर, डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने सैमसन की टीम को हराया
KCL T20 League
KCL T20 League: केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 के 11वें मुकाबले में थ्रिसूर टाइटंस और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली. इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला, जहां थ्रिसूर टाइटंस ने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. टीम की इस जीत के हीरो बने डेब्यू कर रहे गेंदबाज अजिनास के, जिन्होंने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया और सैमसन की टीम को हार का स्वाद चखा दिया.
डेब्यू मैच में हैट्रिक और पांच विकेट
अजिनास के ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स के खिलाफ सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की. 18वें ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों पर संजू सैमसन, जेरिन पीएस और मोहम्मद आशिक को पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा उन्होंने दो और विकेट चटकाए और कुल 5 विकेट लेकर मुकाबले को पूरी तरह थ्रिसूर की ओर मोड़ दिया.
सिर्फ विकेट ही नहीं, बल्कि उनकी गेंदबाजी की इकॉनमी भी काबिले तारीफ रही. उन्होंने अपने पूरे 4 ओवर में सिर्फ 30 रन दिए और 7.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की. यह आंकड़ा कोच्चि की धमाकेदार बल्लेबाजी लाइन-अप के सामने बेहद शानदार माना जा रहा है.
संजू सैमसन की पारी पर भारी पड़ा अजिनास का जादू
कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. कप्तान संजू सैमसन ने 89 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन अजिनास की घातक गेंदबाजी ने कोच्चि के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह हिला दिया और बड़ी साझेदारी बनने से रोक दी.
आखिरी गेंद पर थ्रिसूर की जीत
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थ्रिसूर टाइटंस की टीम ने धैर्य और आक्रामकता का संतुलन दिखाया. अंतिम ओवरों में सिजोमोन जोसेफ और अर्जुन ए.के. ने शानदार और संतुलित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. रोमांच से भरे इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला और थ्रिसूर टाइटंस ने 5 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.
नायक बने अजिनास के
पहले ही मुकाबले में हैट्रिक और पांच विकेट लेने के बाद अजिनास के सुर्खियों में छा गए हैं. उनकी गेंदबाजी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि टूर्नामेंट में आगे के लिए एक बड़ा भरोसा भी जगाया है.